राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायथल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे क्रमोन्नत होने पर क्षेत्र के लोगों ने लोकप्रिय विधायक रामनारायण मीना का धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व सांसद रामनारायण मीना अपने क्षेत्र के साथ साथ कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भी सतत प्रयासरत हैं।

इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायथल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने के साथ ही 17 अतिरिक्त पदों की स्वीकृति करवा कर क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है लोगों में खुशी एवं प्रसन्नता है. पारीक ने बताया कि रामनारायण मीना पूर्व सांसद होने  के कारण कोटा बूंदी क्षेत्र के बाशिंदों से लगातार संपर्क में रहते हैं, उनके सुख-दुख में भागीदार रहते हैं और लगातार क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से संपर्क साधते रहते हैं. बूंदी के विकास चाहे रामगढ़ अभ्यारण का मामला हो या कोटा अजमेर रेल चलाने का मसला हो या कोटा-बूंदी में हवाई अड्डा संचालित करवाने की आवश्यकता हो अथवा बूंदी में शाही रेलगाड़ी ठहरने की बात हो वह अनवरत भारत सरकार एवं राज्य सरकार को अपना पक्ष प्रस्तुत करते रहते हैं. शहरी क्षेत्र के आम लोगों से लगातार संपर्क रखने के अलावा ग्रामीण परिवेश के लोगों से भी वह निरंतर मिलते रहते हैं, उनके सुख-दुख की बात करते रहते हैं तथा बूंदी जिले के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं. बूंदी को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वह कटिबद्ध है उनका मानना है कि पर्यटन से ही बूंदी के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे और यह यहां पर एक बड़े उद्योग की भांति विकसित हो सकेगा। पर्यटन को लेकर वह लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सहित राज्य के केबिनेट मंत्रियों राज्य के प्रमुख अधिकारियों से मिलकर बूंदी जिले के विकास के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: