अशफाक खान

अंता (मातृभूमि न्यूज)। धतुरिया से धनराज सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बालाखेड़ा के ग्राम धतुरिया में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व बच्चो ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया व पौधों की सुरक्षा के लिए हैं तार की जाली लगाई गई ताकि पौधों की सुरक्षा की जा सके।

एलडीसी सरिता राठी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 400 पौधे उपलब्ध कराए गए पोधो को विद्यालय परिसर व शमशान कब्रिस्तान आगनबाड़ी धार्मिक स्थलों पर पौधों लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत बालाखेड़ा के श्मशान से की गई लगाए गए पौधों की देखभाल व सरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। सरपंच बाबू लाल मेघवाल द्वारा विद्यार्थियों व ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान मुकेश मालव प्रदीप नागर महेंद्र राठी धनराज सुमन अशफाक खान शिवराज सुमन सहित छात्र उपस्थित रहे। पंचायत सहायक मुकेश मालव ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण की अपील की गई। हराभरा बनाने व आसपास पौधारोपण कर हरित राजस्थान जैसे अभियानों की जानकारी व सहभागिता की बात कही सरपंच का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: