शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ने मंगलवार को रीछडा ओर बावड़ी खेड़ा तथा बुधवार को कोटड़ा पार पीईईओ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छत्रपुरा का निरीक्षण कर शाला सम्बलन के साथ प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण हाउस होल्ड सर्वे, बच्चों के चिन्हीकरण, नामांकन अभियान सीआरसी मॉड्यूल में प्रविष्टि के बारे में विद्यालय स्टाफ से जानकारी ली। विद्यालय में प्रधानाध्यापक ओर शिक्षकों से घर-घर जाकर सर्वे सूची के अनुसार प्रवेश से वंचित 3 से 18 वर्ष तक के बालकों को आंगन बाड़ी ओर विद्यालय में आयु अनुसार कक्षा में प्रवेश देने ओर दिलवाने को कहा गया। सन्दर्भ शिक्षक नागर ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गठित एस.एम.सी, एस.डी.एम.सी.यानी  विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समितियों के सदस्यों से अपील की गयीं की कन्या शिक्षा को बढ़ावा देनें हेतु  विद्यालय के स्टाफ ओर प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक के साथ सहयोग कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की विस्तृत कार्ययोजना पर काम ओर सहयोग कर विद्यालयों में प्रशिक्षित वॉलीयन्टर के साथ जाकर अनामांकित, ड्रॉप आउट बच्चों एवं प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और शेष रहे बालकों के नवीन प्रवेश का पता लगावें ओर यह जाने की उनके ग्राम, बस्ती, मोहल्ला, कस्बा के वार्ड में कोई भी बालक प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश से वंचित तो नही यदि कोई स्कूल में प्रवेश से वंचित है तो उसे निकटवर्ती विद्यालय में प्रवेश दिलावें।नागर ने शाला सम्बलन के तहत स्टाफ उपस्थिति, रिमोट लर्निंग, अकादमिक प्रोसेस, कार्यपुस्तिकाओं के अवलोकन, कक्षा कक्षीय शिक्षण, विद्यार्थी उपस्थिति, मूल्यांकन, इंफ्रास्ट्रक्चर व फैसिलिटीज के बारे में भी जानकारी ली। बावड़ी खेड़ा में प्रधानाध्यापक दामोदर बुनकर ने बताया कि एक कमरे की छत बारिश में टपकती है मरम्मत के प्रस्ताव दे रखे है अभी राशि नही आयीं। रीछड़ा विद्यालय में सभी व्यवस्थाऐं उपयुक्त ओर व्यवस्थित मिली। छत्रपुरा विद्यालय में निरीक्षण के समय शिक्षक पढ़ाते मिले। शिक्षकों से नामांकन बढ़ाने और ड्राप आउट अनामांकित बालकों को नामांकित करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: