सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़। आजाद हिंद बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन व राजस्थान पल्लेदार मजदूर यूनियन वेल्डिंग वर्कर्स यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती यूनियन अध्यक्ष प्रहलाद महावर की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन बाईपास रोड इटावा में मनाई गई।

जिसमें मुख्य अतिथि रजनी सोनी इटावा नगर पालिका अध्यक्ष रही विश्वकर्मा भगवान एक इंजीनियर के रूप में कार्य कहा मजदूरों के बिना सुष्टि में कोई भी निर्माण संभव नहीं है आज देश के निर्माण में मजदूरों की बहुत बड़ी भूमिका है सभी मजदूर भाइयों को अपने बच्चे -बच्चों पर शिक्षित बनाकर देश के विकास में अपना योगदान करना चाहिए और मजदूरों को अपना भवन हो इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और तथा जो शहरी रोजगार गारंटी योजना का कार्य चल रहा है इसमें सभी मजदूरों को रोजगार मिल सके इस पर मैं प्रयास करूंगी तथा पट्टे संबंधित जो कुछ वार्ड में आ रही समस्याओं का प्लान बना कर तहसील में भिजवा दिया है कुछ ही समय बाद आने के उपरांत वार्ड के पट्टे बनाए जाएंगे। पुष्पेंद्र सिंह हाडा ने कहा की सभी मजदूरों को श्रम विभाग से पंजीकरण के पश्चात श्रमिक व कामकारो को देश निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं सभी मजदूरों को श्रम विभाग से ज्यादा से ज्यादा  अपना पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तथा मजदूरों की शुभ शक्ति व छात्रवृत्ति संबंधित  समस्याओं के बारे में भी चर्चा की  विशिष्ट अतिथि राजस्थान पल्लेदार मजदूर यूनियन अध्यक्ष जोधराज गुर्जर व पार्षद लटुरी लाल महावर, पार्षद रामपति बेरवा, राकेश, राजेंद्र, मानव सेवा समिति का अध्यक्ष रिंकू सोनी, राधेश्याम तवर, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री उमा शंकर बैरवा ने किया इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: