विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ रविवार को समापन

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कोटा में विश्व स्तनपान सप्ताह  समापन पर गोष्टी एवं पुरस्कार वितरण समारोह कोटा में आई एम में सभागार में संपन्न हुआ। कोटा बी. पी. एन. आई. हाडोती की भारतीय शिशु अकादमी, इनरव्हील क्लब कोटा तथा कोटा नॉर्थ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान एवं शहर की विभिन्न क्लब, सामाजिक संस्थाएं, शिक्षण संस्थाएं, चाइल्ड लाइन स्काउट गाइड एवं ट्रस्ट के सहयोग से समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज मेहता उपाध्यक्ष राजस्थान खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, अध्यक्ष डॉक्टर सतीश खंडेलवाल संयुक्त निर्देशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एन. के. जोशी, मुख्य वक्ता डॉक्टर सी बी दास गुप्ता वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ मुख्य कार्यक्रम समन्वयक थे।

आयोजन में यज्ञदत्त हाड़ा, प्रीति अग्रवाल, शिखा अग्रवाल में भरपूर सहयोग रहा। आयोजन में इनरव्हील क्लब कोटा की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। डॉ. अखिल अग्रवाल सचिव आई. एम. ए. ने आयोजक संस्थाओं का स्वागत करते हुए गोष्टी के विषय के बारे में बताया। समारोह को संबोधित करते हुवे डॉ. आर. पी. मीणा अध्यक्ष आई. एम. ए. एवं अधीक्षक न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा ने कहा कि मां एवं बच्चे के लिए स्तनपान अत्यंत जरूरी है। आयोजन के मुख्य कनविनियर डॉक्टर सी बी दास गुप्ता ने पूरे विश्व में 1 से 7 अगस्त तक होने वाली गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि स्तनपान 1 घंटे के भीतर भीतर जितना जल्दी संभव हो कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी की जागरूकता से शिशु मित्रवत अस्पताल की स्थापना जरूरी है।उन्होंने जोर दिया कि सफल स्तनपान के दस कदमों को लागू करने का अर्थ कि हम नवजात शिशु, शिशु व मा की मृत्युदर कमी ला सकेंगे। उन्होंने आई एम एस एक्ट को सख्ती से लागू करने की बार पर बल दिया और कहा कि डब्ल्यू एच ओ, यूनिसेफ व भारत सरकार द्वारा भी सफल स्तनपान एवम सर्वोत्तम शिशु स्वास्थ्य के दस कदमों को पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है। डॉ गुप्ता ने इस हेतु स्वास्थकर्मी नर्सिंग स्टॉफ कार्यकर्ताओं को मां के गर्भ धारण करने से लेकर डिलीवरी तक पूर्ण प्रशिक्षण देने की अनुशंसा की। डॉ अविनाश बंसल ने 162 अंक के महत्व को समझाया। यज्ञदत्त हाड़ा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक ने सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हुए आयोजन सहयोगी सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज मेहता ने कहां की डॉक्टर सी बी दास गुप्ता एवं उनके सहयोगी यज्ञदत्त हाड़ा, डॉ अविनाश बंसल मां के दूध को बढ़ावा देने के लिए पिछले कई वर्षों से निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने उपस्थित नर्सिंग कर्मियों महिला बाल विकास कर्मियों को निर्देशित किया कि वह इस संदेश को आंगनवाड़ी कार्यक्रमों में जन-जन तक पहुंचाएं विद्यालयों व महाविद्यालयों में जाकर भावी माताओं को भी शिक्षण प्रशिक्षण देना जरूरी है। डॉक्टर सतीश खंडेलवाल ने कहा कि मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने में संस्थागत प्रसव के साथ 1 घंटे के भीतर भीतर स्तनपान कराना जरूरी है। विभाग द्वारा आई. एम. एन. सी. आई. व इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। आमजन के लिए भी इन कार्यक्रमों में काफी उपयोगी जानकारी दी जा रही है।

ये हुई संस्थाएं सम्मानित- महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, रोटरी क्लब कोटा, कोटा नॉर्थ, पद्मिनी एवं राउंड टाउन, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, सुमित्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कोटा, इनरव्हील क्लब कोटा, कोटा नॉर्थ, मानव कल्याण समिति कोटा, कोटा डेवलपमेंट फोरम कोटा, भारत विकास परिषद मां पन्नाधाय शाखा, परिवार सेवा संस्थान विज्ञान नगर, सूहित शिक्षा समिति कोटा, निर्मला महिला बाल विकास समिति, उत्कर्ष संस्थान कोटा, नो टियर कीप स्माइल, जन शिक्षण संस्थान के अलावा बीएससी नर्सिंग कॉलेज जायसवाल नर्सिंग कॉलेज सर्वोदय शिक्षण संस्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाबाड़ी सुमन चिल्ड्रन स्कूल सकतपुरा प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर व ए एन एम टी सी मैत्री अस्पताल संजीवनी अस्पताल बोरखेड़ा भारत विकास परिषद अस्पताल दादाबाड़ी के पदाधिकारी व कर्मी भी कार्यक्रम में महिला बाल विकास की कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजरो के साथ सम्मिलित हुए कार्यक्रम में लॉयन क्लब इनरव्हील क्लब रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सचिवों का सुमित्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी एडवोकेट भुवनेश शर्मा मीडिया हाउस राजस्थान, चाइल्डलाइन व स्काउट गाइड के साथ विशेष सहयोग रहा।

इन चिकित्सकों का रहा सहयोग- अभियान के दौरान डॉक्टर एकात्म गुप्ता डॉ अविनाश बंसल डॉ स्वाति डॉक्टर चित्तौड़ा डॉक्टर नवनीत बागला शिशु रोग विशेषज्ञों ने शिक्षण संस्थाओं में जाकर भारत में स्तनपान मित्रवत अस्पताल के बारे में जानकारी दी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। अतिथियों द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मां भारतीय नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जन जन तक स्तनपान क्यों जरूरी है का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया, नुक्कड़ नाटक का निर्देशन प्राचार्य मदन तिवारी ने किया। प्राचार्य विष्णु यादव, लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन व प्रमुख समाजसेवी भुवनेश गुप्ता, डॉक्टर समीर मेहता, नीरज कुमारी, रेखा शाक्य, दिलशाद, मोती सिंह, मुकेश राठौर, कमलजीत, अंजलि मीणा, नरेश मीणा, अनवर खान, मंजू बंसल, स्वाति गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, कोमल गुप्ता, सुधा शर्मा, मंजू बंसल, सुशीला मित्तल, चारू जैन इत्यादि का आयोजित सप्ताह के कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: