राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी की एक विशेष बैठक चमत्कारी हनुमान मंदिर नैनवा रोड बूंदी पर दोपहर को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने की बैठक में प्रबोधक संघ शैक्षिक अधिवेशन 2022 की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री रण जीत सिंह हाडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर 2022 को द ग्रांट परमेश्वरी होटल बूंदी में प्रबोधक संघ शैक्षिक अधिवेशन 2022 का आयोजन होगा बैठक को संबोधित करते हुए सहसंयोजक कल्याण वर्मा एवं शहर अध्यक्ष जाकिर हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रबोधक शैक्षिक अधिवेशन 2022 में बूंदी जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबोधक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ कर सेवानिवृत्त होने वाले प्रबोध को का सम्मान किया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष अशोक चोहला एवं धनंजय शर्मा ने बताया कि प्रबोधक शैक्षिक अधिवेशन 2022 में वंचित पैरा टीचर्स का नियमितीकरण पुरानी सेवा की गणना प्रबोधक पदोन्नति प्रबोधक स्थानांतरण आदि मांगों को मंच के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाकर सरकार के प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रबोध को की लंबित मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा एवं निवारण की गुहार लगाई जाएगी प्रबोधक अधिवेशन में प्रबोध को की समस्याओं पर एवं उनके निवारण पर शैक्षिक विचार मंथन किया जावेगा उन्होंने अधिवेशन में पधारने वाले अतिथियों का ब्यौरा भी प्रबोध को के समक्ष प्रस्तुत किय तथा आगामी रूपरेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला बैठक के बाद आमंत्रण पत्र बांटे गए बैठक में उपाध्यक्ष अमर सिंह बलविंदर सिंह ढिल्लों विनोद शर्मा प्रेम प्रकाश मेहरा राजन शुक्ला अशोक रावत रामअवतार शर्मा बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे यह जानकारी प्रेस को जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: