माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित जन शिक्षण संस्थान, जैसलमेर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गयाI इस कार्यकम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान, जैसलमेर के निदेशक मोहित कुमावत द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल से ओमप्रकाश रहे।

निदेशक मोहित कुमावत ने इस अवसर पर बताया की विश्व युथ स्किल्ड डे पूरे विश्व के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। विश्व के युवा आज के समय में बड़ो से तीन गुना ज्यादा मात्रा में बेरोजगार है। आज के समय में युवाओ की बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है जिसके कारण उन्हें मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल वाली नौकरी में काम करना पड़ता है। ऐसे ही युवा महिलाए भी पुरुषो की तरह ही बेरोजगारी की स्थिति में और उनकी क्षमता से कम गुणवता वाले रोजगार को अपनाना पड़ता है I 15 जुलाई 2015 में इसी संकट से  लोगो को रूबरू करवाने के लिए यूएस में सयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड युथ स्किल्ड डे मनाने का निर्णय लिया और युवाओ को हुनरमंद बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया। इस अवसर पर कई गतिविधियो जैसे विश्व युवा कौशल दिवस का केक काटना, स्किल इंडिया प्रश्नोतरी एवं स्किल इंडिया संवाद आदि  का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक मोहित कुमावत, कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी वर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी चिरंजीव राठोड़, कम्पुटर ओपरेटर चंद्रप्रकाश कुमावत, ड्राइवर एवं सहायक दीन सिंह एवं के. पी. क्लासेज के निदेशक कुंदन कुमावत सहित कई सहभागी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: