युवा मोर्चा के प्रयास लाए रंग

ऋषिपाल सिंह बिकावत

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में इसी सत्र में खुले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन का रास्ता बुधवार को पुराने भवन ढहाने के साथ ही खुल गया। कई दिनों से पुराने भवन को ढहाने को लेकर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन एक दिन पहले कक्षा कक्षो के निर्माण शुरू कराने की मांग को लेकर दिए गए युवा मोर्चा के तालाबंदी के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को पशु चिकित्सालय एवं ग्राम पंचायत की दुकानों को ढहाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

नाहरगढ़ में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल इसी सत्र में शुरू करने का आदेश हो गए थे लेकिन कक्षा कक्षो का अभाव था। नए कक्षा कक्षा के लिए रमसा द्वारा 52 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। ग्राम पंचायत द्वारा नए कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए पुराने पशू चिकित्सालय भवन एवं ग्राम पंचायतों की दुकानों के जगह का पट्टा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम बना दिया था। नए कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका था लेकिन दुकानों को हटाने को लेकर पेच फंसा हुआ था। दुकानों को हटाने की जद्दोजहद को लेकर 6 माह गुजर गए ऐसे में अभिभावकों एवं ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। एक दिन पहले युवा मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह बिकावत एवं नगर अध्यक्ष पवन कारपेंटर के नेतृत्व में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने तालाबंदी का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइस की थी उसके बाद तीन दुकानों को हटाने पर सहमति बनी जिसके चलते बुधवार को पुराने और चिकित्सालय भवन एवं दुकानों को हटाने का कार्य शुरू किया गया अब ठेकेदार द्वारा जल्दी में कक्षा कक्षों का निर्माण शुरू करवा दिया जावेगा गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर पूर्व में भी भाजपा एवं अन्य संगठन लामबध हो रहे थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र गोठवाल ने भी इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन को लेकर कई बार प्रयास किया। पुराने भवन को ढहाने के समय भाजपा के केसरीलाल कुशवाहा, भंवरलाल कुशवाह, जगदीश कुशवाह, नितिन सोनी, तेजकरण नागर, अनिल नागर, भवानी शंकर नागर, राकेश कुशवाह,दीपक नागर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: