प्रयुक्त वाहन जब्त, अवैध पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस बरामद

माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। ज्ञात रहे कि अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों की पालना में दिनांक 21. 12.2022 को दौराने गश्त अशोककुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को जरिये मोबाईल देरावरसिंह फिल्ड आफिसर केरालिया अडानी सौलर प्लाट ने बताया कि केरालिया सौलर प्लांट के गार्ड जसवतसिंह के साथ प्लांट मे चौरी के उद्देश्य से आये लोगो ने बधंक बना कर उसके मारपीट कर जसंवतसिंह से पिस्टल की नौक पर मोबाईल व टार्च लूटकर गाड़िया लेकर भाग गये है।

जिस पर अशोक कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा डेलासर पहुंच नाकाबंदी करना शुरू की इतने में एक बोलरो कैम्पर व पिकअप नाकांबदी को तोड़कर करमों की ढाणी की ओर भाग गये जिस पर त्वरित पीछा कर एक वाहन को दस्तयाब कर आरोपी रघुवीरसिंह पुत्र सवाईसिंह निवासी लाठी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर की तलाशी ली गई तो एक पिस्टल मय एक जिन्दा राउण्ड मिला। आरोपी के कब्जा से पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर हथियार खरीदने के संबंध में विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है। प्रकरण में मतलब वाहन पिकअप आरजे 55 जीए 0187 की तलाशी ली जाकर जब्त किया गया। मुल्जिम आले दर्जे का बदमाश हैं जिसके विरूद्ध कई प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

पुलिस टीम- अशोक कुमार उनि, अर्जूनराम हैडकानि कानि पदमसिह, कालूराम, दीपक कुमार, राजकुमार तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमराव सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: