शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार ओर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बारां के आदेश तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोरा के प्रांगण में मंगलवार को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के अंतर्गत क्लस्टर लेवल मेंटर डेवलोपमेन्ट वर्कशॉप का आयोजन हुआ समपन्न।

कार्यशाला प्रभारी शंकर लाल नागर एवं चिंकी गालव के अनुसार कार्यशाला का उदघाटन शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष बिट्ठल बाबू मीणा मंत्री राजेन्द्र मीणा, पंकज गालव, केआरपी अरविंद गालव, नरेश मेहता, चम्पालाल ओर सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर नें माता सरस्वती के दूप, दीप जला माल्यार्पण कर किया गया। शिविर की ओर से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।एनएएस प्रशिक्षण में केआरपी चम्पालाल मीणा ने विद्यार्थियों में समझ विकसित करके सार्वजनिक बुनियादी साक्षरता ओर संख्या ज्ञान प्राप्त करने,एनएएस 2021 जिला रिपॉर्ट कार्ड का विश्लेषण कर बताया गया। केआरपी नरेश मेहता ने एनएएस में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर और प्रकृति को समझाया गया अरविंद गालव ने लो परफॉर्मेंस आउटकम्स में सुधार हेतु कार्य योजना बनाकर नवाचारों ओर गतिविधियों को कक्षा शिक्षण में सामिल करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित करने पर प्रकाश डाला गया।व्यवस्थापक के रूप में रामचन्द्र पूनियां, पुरणमल चक्रधारी, शंकर लाल नागर, चिंकी गालव ने भाग लिया।शिविर में संभागियों  को भोजन में पूड़ी, सब्जी, गुलाब जामुन, नमकीन ओर नाश्ता में पोहे, जलेबी दी गयीं भोजन सत्र के बाद तीनों केआरपी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया गया समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक सन्दर्भ   व्यक्ति नागर ने कहा कि एनएएस 2021 के आयोजन के समय क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयीं थी उक्त कार्यशाला में क्लस्टर स्तर से भाग लेने वाले शिक्षकों का ही क्लस्टर लेवल मेंटर डेवलोपमेन्ट वर्कशोंप हेतु प्राथमिकता से चयन किया गया था उन्ही शिक्षकों को 2022 में ब्लॉक स्तर पर तीन चरणों में अक्टूबर,नवंबर ओर  दिसम्बर को एक-एक दिवसीय कलस्टर स्तरीय कार्यकशालाओं का आयोजन किया गया।दिसम्बर मास की आयोजित एनएएस कार्यशाला में 27 पीईईओ ओर एक यूसीईईओ से सात-सात संभागी कक्षा 3 से 5 हिंदी,गणित और कक्षा 8 ओर 10 ऐसे गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी के कुल 196 शिक्षक आमंत्रित किये गये जिंनमे से 192 उपस्थित रहें।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि शिविर में जो सीखा अब ईमानदारी से स्कूल के बालकों तक पहुंचाने की जरूरत है जिससे ग्रामीण बालक भी शहरी बालक की तरह सभी जगह आगे रह सके और वो कार्य शिक्षक ही कर सकता है और कोई नही ग्रामीण बालक आपके भरोसे है उनको आपके बालकों की तरह आगे बढ़ाने का प्रयास करें यही मेरी इच्छा और आपकी भी यही इच्छा होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: