फिरोज़ खान

सीसवाली(मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम पंचायत तिसाया मुख्यालय पर सोमवार को प्रातः 11.30 बजे राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लाक परियोजना प्रबंधन इकाई मांगरोल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में परियोजना के सीसवाली के क्लस्टर मेनेजर रितु नामा ने उपस्थित सभी किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, बालिकाओं, महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि किशोरी बालिकाओं को माहवारी के समय बरतने वाली स्वच्छता एंव साफ सफाई, स्वास्थ्य,खान पान, माहवारी के समय साफ सूती कपड़े या नेपकिन सेनेटरी का इस्तेमाल करें, कपड़े को साफ पानी से धोकर धूप में सुखाएं ,कपड़ा बदलने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन वह पानी से कम से कम बीस सैकंड तक साफ करें,एक दिन में तीन या चार बार सेनेटरी नेपकिन बदलें। उन्होंने कहा कि माहवारी से जुड़े प्रश्नों और समस्याओं पर बनी चुप्पी तोड़े खुलकर बात करें,निकटतम आशा सहयोगिनी बहनों के पास जाकर सलाह लेने का आह्वान किया गया। घरों पर पानी लाने, से पहले बीस सैकंड तक हाथों को साबुन से वह पानी से धोएं। प्रवासी परिवारों के बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण की सेवा से तुरंत जुड़वाने के लिए आशा सहयोगिनी से आह्वान किया गया। प्रवासी महिलाओं को आजिविका महिला समूह से जोड़े और उनके सशक्तिकरण में मदद करें। बच्चों को सही प्रकार से हाथ धोने की प्रक्रिया एवं फायदें बताऐ,इस अवसर पर कार्यशाला में छोटे बच्चों को साबुन से हाथ धोने के तरीके भी हाथ धुलवाकर बताएं, नाखूनों को साफ करें, आदि बताएं। गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जानकारी दी गई तथा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यशाला में छोटे बच्चों को साबुन वितरण किया गया तथा किशोरी बालिकाओं को नेपकिन सेनेटरी बांटे गए। इस अवसर पर  भगवती मीणा क्लस्टर कोर्डीनेटर ने भी स्वच्छता प्रंबधन एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश मीणा, महिला समूह अध्यक्ष कालीबाई मीणा, गायत्री मीणा, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश नागर, पंचायत सहायक बाबूलाल नागर पंचायत सहायक, कनिष्ठ लिपिक रश्मि चौरसिया, सरपंच युगल कुमारी मीणा, सोनू मीणा, शिवराज मीणा, सद्दाम मंसूरी, चेतन मीणा, सहित सैकड़ों महिलाएं, किशोरी किशोरी बालिकाओं बच्चे उपस्थित थे। कार्यशाला दो घंटे तक चली।सरपंच युगल कुमारी मीणा ने सभी आजिविका विकास परिषद परियोजना की कलस्टर मेनेजर कोर्डीनेटर व गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को आभार व्यक्त कर कार्यशाला समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: