फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राजीविका बारां के ब्लॉक किशनगंज में बिलासगढ़ नहरी क्षेत्र में RWSLIP प्रोजेक्ट के तहत ग्राम हीरापुर में किचन गार्डन मय पोषण वाटिका के लिए सब्जियों का बीज वितरण किया। जिसमे  चवला भिंडी, सेहजना, टमाटर, मिर्च, गिलकी, करेला, लोकी,एवम बेजिटेबल कल्टिवेशन में गिलकी, करेला बैगन, धनिया, फूल गोभी आदि 10 प्रकार की सब्जियों के बीज का वितरण निशुल्क किया। जिसमे जिला प्रबंधक राजीविका बारां से विश्वास नागर, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजीविका किशनगंज से हेमराज लोधा, ARP ललित गौड़, ओमप्रकाश, दिनेश नागर, कृषि सखी यास्मीन बानो आदि मौजूद रहे। विश्वास नागर ने बताया कि किचन गार्डन में जैविक तरीके से निमास्त्र, वर्मीकंपोस्ट, जीवामृत आदि का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही महिलाओं को मधु मक्खी पालन के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: