वर्क संस्था कर रही है मानव सेवा के कार्य

टोंक (मातृभूमि न्यूज़)। वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ रिलीजन एंड नॉलेज के तत्वाधान में आज समस्त समाज के बैट्री रिक्शा चालकों, रिक्शा पुलर्स और दीन बंधुओं को सर्दी से बचने हेतु मफलर वितरित किए गए।

वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि कुरान में दिव्य संदेश है की ज़मीन पर वोही ठहरता है जो मानव के भले के कार्य करता है और पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब का कहना था कि मानव सेवा के कार्य किया करो।इसी कथन को स्त्यापित करते हुए एक सौ एक मफलर पहनाए गए, काफिला जामा मस्जिद पर सबसे पहले मौलवी मोहम्मद सईद साहब को पार्थ बुंदेल द्वारा सम्मानित मफलर पहनाए गया तत्पश्चात मस्जिद चौराहे पर तथा शाही जामा मस्जिद चौराहे पर वर्क टीम द्वारा मफलर पहनाए गए। कार्यक्रम में जामा मस्जिद बड़ा कुंआ पर लक्ष्मीकांत जांगिड़ तथा मौलवी आमिर सिद्दीकी ने शुरआत की कार्यक्रम की सदारत मौलवी हारून रशीद तथा सरपरस्ती क़ाज़ी अब्दुल हसीब ने की, खुसूसी मेहमान टोडा से आरिफ हुसैन तथा टीपू सुल्तान रहे, बॉक्सिंग कोच मोइनुल्लाह ने बताया कि आगे भी मानव सेवा के कार्य किए जाते रहेंगे। सैयद मश्कुर अली,दिनेश बुंदेल, आरिफ हुसैन, लक्षिमाकांत जांगिड़, मौलवी आमिर सिद्दीकी, मुफ्ती हारून रशीद, सैयद असगर अली, मोइनुल्ला, क़ाज़ी अब्दुल हसीब इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: