माँजी, रामगढ (मातृभूमि न्यूज़)। जिले की पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा चौकियों पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां गुरुवार को चमचमा रही थी तो उनके चेहरे खिलखिला रहे थे, परंतु इससे पहले अपने घरों से सैकड़ों मील दूर देश की सीमाओं की हिफाजत में तैनात जवानों की आंखें उस वक्त भर आई जब सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची बहिनों ने उनके कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधे।

जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील की सीमाजन कल्याण समिति की 7 टीमों ने भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की 50 अलग अलग पोस्ट पर करीब 1500 जवानों की कलाई पर राखियां बांधी। देश की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में लगे जवानों के हाथों में टीमों के साथ गई बहिनों ने राखी बांधी तो कई जवान भावुक हो गए। कार्यकर्ता हमीर सिंह ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति द्वारा सीमा पर सुरक्षा बलों के जवानों की कलाइयों पर हर साल रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी जाती है। देश की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इसलिए हमारे सच्चे रक्षक है। इस दौरान सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ता गणपतराम, हमीर सिंह, भूपेंद्र सिंह जाम, प्रदीप कुमार गर्ग, कृष्णपाल सिंह, फकीर सिंह, रेवंत सिंह, लूण सिंह जाम, गणेश कुमावत, नवल सोनी, फकीराराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: