युवाओं ने सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित किया रक्त शिविर

दुष्यत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। सामाजिक सरोकार के रूप में लायंस क्लब कोटा टेक्नों की युवाओं की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर संयोजक व लायंस क्लब कोटा टेक्नो के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 19 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन भुवनेश गुप्ता थे। अध्यक्षता जयपुर फुट की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रजनी गुप्ता ने की। सम्बोधित करते हुए भुवनेश गुप्ता ने कहा कि छोटे-छोटे रक्तदान शिविर बहुत ही आवश्यक है। ऐसे शिविर में नए युवाओं का इस क्षेत्र में जुड़ना बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला और प्राप्त करने वालों का रिश्ता एक नई सेवा को जन्म देता है, जो रक्त प्राप्त करता है वह भी रक्त के महत्व को तभी समझ पाता है जब उसे आवश्यकता होती है। रजनी गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से कई बीमारियों की जांच स्वत: ही हो जाती है, साथ ही हमे भी सेवा करने  की नई दिशा मिलती है। लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष रेणु गुप्ता व सचिव संध्या गुप्ता ने रक्तदाताओं का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भरत कुमार शर्मा, धीरेन्द्र सिंह मीणा, मुकेश केवट, दीनानाथ, हेमंत गर्ग, पवन, आदित्य, सार्थक शर्मा ने रक्तदान करने के साथ शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर के दौरान 33 लोगों की हिमोग्लोबिन व 19 का ब्लड ग्रुप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: