राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। समाज सेवी हंसराज मीना जी के द्वारा बताया जा रहा है विधालय भवन का मामला हिन्डोली विधानसभा जिला बूंदी तहसील नैनवा गाँव लक्षमीपुरा का मामला है, लक्षमीपुरा विधालय को 12 वी तक क्रमोनत कर दिया गया है विद्यालय में संसाधनों की कमी है 5 भी कमरे भी नहीं है बडे भवन अत्यंत आवश्यकता है।

बहुत प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है विद्यालय बिल्डिंग की मांग को लेकर बिल्डिन्ग की मांग को ट्विटर् पर 2-3 बार Fight4RightTeam टीम ने भी मुद्दा उठाया था इसके बाद बिहारी लाल सोलंकी प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान ने मुख्यमंत्री को व सचिव मेल के जरिय पत्र भेजा है फ़िर हिम्मत सिंह हाडा कोटा आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा हंसराज मीना युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने लेटरपेड पर मुख्यमंत्री को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है पत्र को मेल भी भेजा है मुख्यमंत्री के नाम पर sdm को मैंने ज्ञापन भी दिया हंसराज मीना का कहना है कि अभी तक कोई जवाब नहीं मिला, 22 जून से स्कूलों के खुलने के बाद क्या स्थिति होगी, गंभीर समस्या है विद्यालय में कुल 5भी कमरे नहीं है, गांव मे स्कूल होते हुये भी संसाधनों की कमी के कारण मजबूर होकर बच्चों को अन्य विधालय मे पढ़ाई के लिये जाना पड़ता है ये एक बहुत ही शर्म की बात है कई बार स्थानीय विधायक को समस्या से अवगत कराया गया है अभी तक कोई भी इस पर ध्यान नहीं दिया है। हंसराज मीना का कहना है कि मुख्यमंत्री अतिशीघ्र ही लक्षमीपुरा विधालय बिल्डिंग के लिए फंड स्वीकृत कराए इस मामले को संज्ञान में लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: