अमित अग्रवाल

गंगधार (मातृभूमि न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगधार मय जाप्ता द्वारा मुकदमा नं. 201 / 2022 धारा 341, 394, 34 भा.द.स. मे अभियुक्त 01 रवि गोस्वामी पुत्र शिवसिंह जाति गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी चायडा थाना उन्हेल जिला झालावाड, 02. अषोक गोस्वामी पुत्र शम्भुसिंह गाेस्वामी उम्र 19 साल जाति गोस्वामी निवासी चायडा थाना उन्हेल जिला झालावाड काे गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 

पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ ने बताया कि थाना गंगधार पर दिनांक 10.08.2022 काे फरियादी हेमन्त जैन पिता सुरेश जैन उम्र 19 साल जाति जैन निवासी विलावली रोड चौमहला थाना गंगधार जिला झालावाड ने एक लिखित रिपाेर्ट इस आशय की पेश की कि फरियादी व उसका साथी गैस एंजेसी उन्हेल से मोटर साईकिल से अपने साथ काले बैग में 20610 रुपये लेकर अपने घर आ रहे थे तो एक मोटर साईकिल पीछे से आई जिस पर तीन आरोपी मुह पर कपडा बांधे हुए आए। जिन्होंने हमें रोककर हमारे साथ मारपीट की और मेरे पास मेरी एजेन्सी के कुल 20610 रुपयें जो बेग में रखे। मेरा व मेरे साथी कुलदीप का फाेन भी लूट कर ले गये। इस पर थाना गंगधार पर मुकदमा नम्बर 201/ 2022 धारा 341, 394, 34 भादस मे दर्ज किया गया एवं जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियाें पर अंकुश लगाने के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिंरजीलाल मीणा के निर्देशन में एवं वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार प्रेम कुमार उपअधीक्षक के सुपरवीजन में एवं थानाधिकारी थाना गंगधार रामनारायण भंवरिया पु.नि. के नेतृत्व में टीम द्वारा अभियुक्त 01. रवि गोस्वामी पुत्र शिवसिंह जाति गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी चायडा थाना उन्हेल जिला झालावाड, 02. अषोक गोस्वामी पुत्र शम्भुसिंह गोस्वामी उम्र 19 साल जाति गोस्वामी निवासी चायडा थाना उन्हेल जिला झालावाड को दिनांक 10.08.2022 को

गिरफ्तार किया। मुल्जिमानों से लूट का माल मसरूका बरामद किया जा रहा है । अन्य मुलजिम की तलाश जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त- 01 रवि गोस्वामी पुत्र षिवसिंह उम्र 19 साल जाति गोस्वामी निवासी चायडा

थाना उन्हेल जिला झालावाड, 02. अशोक गोस्वामी पुत्र शम्भुसिंह गोस्वामी उम्र 19 साल जाति गोस्वामी निवासी चायडा थाना उन्हेल जिला झालावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: