उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। शाहाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजपुर के राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र में 13 जुलाई बुधवार ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में 200 पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान कांतिबाई मेहता, राजपुर सरपंच शोभा देवी बंसल, पंचायत समिति सदस्य राधा गुप्ता, पंचायत समिति पूर्व उप प्रधान हरिओम गुप्ता, विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा, ब्लॉक के सरपंच ग्राम विकास अधिकारीयों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। समस्त ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों भारत निर्माण सेवा केंद्र परिसर में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए और उनके संरक्षण की कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

पौधे लगाना ही काफी नहीं, उनकी देखभाल करना भी जरूरी- विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। पारिस्थितिकी संतुलन व स्वच्छ ऑक्सीजन के लिए पेड़ होने जरूरी है। उन्होंने पर्यावरण के विनाश पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं है बल्कि उनकी देखभाल करना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: