हिंदू मुस्लिम कोमी एकता की मिसाल की पेश

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मुस्लिम समाज द्वारा 40 वे ताजिये बड़ी अकीदत के साथ निकाले गए। चौमहला कस्बे में बेंड बाजो के साथ मोहर्रम पुलिस की मौजूदगी में इमाम बाड़े से उठे जो कस्बे के मार्गो से होकर मुख्य चौराहे झंडा चौक पहुंचे।

नौजवां हुसैनी कमेटी के लाइसेंसी आबिद हुसैन ने बताया कि इमाम हुसैन की याद में कस्बे में पारंपरिक तरीके से 40 वे मोहर्रम निकाला गया, जिन्हे कर्बला (नदी) पर ठंडे किए गए। इस दौरान जुलूस में सेकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग व महिलाए उपस्थित रही एव हजरत इमाम की याद में कस्बे में मोमिनों द्वारा शर्बत की छबीले लगाई गई व बाहर से पधारे जायरीनों के लिए निःशुल्क लंगर की व्यवस्था की गई व सुबह का लंगर हुसैनी ट्रक ड्राइवरों कमेटी द्वारा किया गया था। इस अवसर पर मन्नत पूरी होने पर सुरेश खमोरा के पौत्र को तराजू पर खोपरे व गुड़ से तोला गया तथा हुसैनी कमेटी के सदस्यों का सम्मान किया गया। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण नागदा नगर का प्रभात बैंड रहा। जिसके गायक कलाकारों ने इमाम हुसैन की याद में कलम सुनाए। वही कार्यक्रम के दौरान हिंदू मुस्लिम कोमी एकता की मिसाल पेश की गई। नौजवान हुसैनी कमेटी व अंजुमन कमेटी पदाधिकारी अमजद खान, शेरू खान, साजिद खान सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य चौराहे पर कस्बे के हिंदू सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, राजनीतिक संगठनों सहित 1 दर्जन से ज्यादा गणमान्य लोगों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: