राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, एवं उपप्रधानाचार्य के पद 50% सीधी भर्ती से भरने, और शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने  का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत द्वितीय चरण में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बूंदी को को ज्ञापन सौंपकर आवाज बुलंद की। 

संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षक मांगों की तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में रेड क्रॉस भवन से अदालत परिसर में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया तो शुरू हो सकता है आंदोलन।

संगठन के मांग पत्र की प्रमुख मांगे- राजस्थान सरकार प्रदेश के अन्य कार्मिकों व शिक्षकों की भांति तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण स्पष्ट व पारदर्शी नीति बनाकर शीघ्र करें, शिक्षकों को बी एल ओ सहित अन्य शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करें, राजस्थान के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उपप्रधानाचार्य पद पर  50% सीधी भर्ती  तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 3 वर्ष के अनुभव को दे प्राथमिकता, प्रबोधको का पदनाम अध्यापक करना तथा शेष रहे पैराटीचर्स, लोक जुंबिशकर्मी तथा शिक्षाकर्मी को योग्यता के आधार पर करें नियमित, पी डी मद में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अन्य कार्मिकों की भांति एक ही आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से करें तथा समय पर वेतन हेतु एक मुस्त बजट का करें आवंटन।

प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा, प्रदेश मंत्री दशरथ सिंह सोलंकी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सीताराम शर्मा, जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम, महिला मंत्री पार्वती मीणा जिला उपाध्यक्ष रामवीर प्रजापत, नंदकिशोर बैरागी, संगठन की उपशाखाओ के अध्यक्ष विष्णु बागड़ी ,हीरालाल गुर्जर, सत्यनारायण मीणा, घनश्याम मीणा, मनीष मेवाड़ा, मंत्री जुगल राठौर, प्रदेश प्रतिनिधि रानी शर्मा, गोविंद रावत, ओम प्रकाश गुप्ता, भंवर लाल मीणा,रेखा मीणा, मंजू चौधरी, सुरेश बैरागी,संतोष राठौर मेघा रानी, मधु राठौर राजकरन्ता, नीरज मालव, शंकर लाल रायका, पवन गौतम,कपिल, बृजमोहन, सुरेश मीणा, मुकेश प्रजापत, राम प्रकाश मीणा, बालचंद, नरोत्तम मीणा, राकेश, अंकित गौतम सहित बूंदी जिले के ब्लॉक नैनवा, हिंडोली ,इंदरगढ़ लाखेरी, के० पाटन, तालेड़ा से बड़ी संख्या में शिक्षक प्रदर्शन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: