इंसाफ अली

छीपाबड़ौद (मातृभूमि न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन। आम आदमी पार्टी के छबड़ा विधानसभा प्रभारी जमना लाल मीणा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है आम जनता की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम 12 सुत्रिय मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि किसानों को वर्ष 2021 का फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है उन्हें मुआवजा दिलाया जाए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छीपाबड़ौद व हरनावदाशाहजी समेत तहसील क्षेत्र में बने सरकारी अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाएं सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

उपखण्ड स्तर पर अद्भुत नजारा देखने को मिला,ज्ञापन के दौरान एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के दौरान दूसरी और भारतीय किसान संघ के सदस्य भी मौजूद रहे एवं वही एबीवीपी के सदस्य भी राजकीय प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर धरना दे रहे थे संभवतः तहसील क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिला है कि उपखंड कार्यालय पर इतने बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए। इस दौरान छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह बना, छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रोसू मीणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष बल्लू खान, मीडिया प्रभारी अलीम खान, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट, मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कल्याण कश्यप छबड़ा, महावीर नागर संयोजक शोषित किसान संघर्ष समिति छबड़ा, समेत विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: