आज किया 900 गौवंश का टीकाकरण

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विषेष प्रयासों से समस्त महाजन मुम्बई के सहयोग से गुजरात राज्य से बारां जिले में गौवंश को लम्पी वायरस से बचाने के लिए बुलवाई गई स्पेशल टीम द्वारा लगातार जिले में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

पार्ष्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने बताया कि बड़ी संख्या में गौवंश लम्पी वायरस से इन दिनों पीडित है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा समस्त महाजन मुम्बई के विशेष सहयोग से बारां जिले में स्थित गौवंष का वैक्सीनेषन किया जाकर इस रोग से निजात दिलाने का आग्रह किया गया था, जिस पर गुजरात से बारां जिले में पहुंची दक्ष एवं प्रशिक्षित चिकित्सकीय टीम द्वारा लगातार गौशलाओं तथा गांवों में टीकाकरण किया जाकर राहत प्रदान की जा रही है। भाया ने बताया कि समस्त महाजन मुम्बई के विशेष सहयोग एवं ट्रस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण बारां जिले में चिकित्सकीय टीम द्वारा गौवंष को इस बीमारी से बचाव के लिए गोडफोक्स वेक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को मांगरोल शहर में देवकरण की बावडी स्थित गौषाला एवं आवारा पशुओं, बमोरीकलां, मालबमोरी, ईष्वरपुरा एवं बोहत में 900 पशुओं का टीकाकरण किया गया। भाया ने बताया की शनिवार 20 अगस्त को जिले के खजूरनाकलां, मिर्जापुर, सोरसन एवं नियाना गांवों में समस्त महाजन मुम्बई एवं पार्ष्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गौवंश का टीकाकरण किया जाएगा। आज मांगरोल शहर, बमोरीकलां, मालबमोरी, ईष्वरपुरा एवं बोहत में टीकाकरण कार्य के दौरान चेयरमेन कौशल सुमन, सोहनलाल चौरसिया, हरिओम शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रमोद जैन टीटू, महेन्द्र गालव, रवि मीणा, सरपंच प्रतिनिधि राकेश मेहरा, कन्हैयालाल मीणा, सत्यनारायण विजय, रामगोपाल बैरवा, कन्हैयालाल नागर पंसस, बालमुकन्द नागर, कालूलल बैरवा नेताजी, मेघराज नागर, किषनलाल मेहरा, चन्द्रप्रकाश मीणा, बृजमोहन बैरवा, गोपीचंद मीणा, नरेन्द्र बैरवा पंसस, किशनगोपाल सुमन, सरंपच बाबूलाल पारेता, हेमराज मालव, लक्ष्मीशकर नागर, सरपंच मलखान सिंह, सत्यनारायण चौधरी, रामस्वरूप बैरवा, हरिओम गालव आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: