ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर होगें किसानो के सपने साकार- जाट  

राजेश खोईवाल

बून्दी (मातृभूमि न्यूज़)। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट शुक्रवार को बून्दी आये। उन्होने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान किसान महापंचायत के प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, नैनवां तहसील अध्यक्ष भरत लाल मीणा साथ थे। प्रेस वार्ता में जाट ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियाजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय योजना का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही परवन बहुउद्देशीय सिंचाई योजना को भी राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए। प्रदेश के आम किसानो ने खुशहाली के सपने देखते हुए लोकसभा चुनाव 2019 में 25 में से 25 सांसद केंद्र में सत्तारूढ़ दल तथा उनके साथ तालमेल करने वाले दल को दिए थे। प्रदेश के लोगो को एक ओर खुशी मिली कि केन्द्र सरकार में जल शक्ति मंत्रालय राजस्थान के सांसद को मिला। ऐसे में प्रदेशवासियों की अपेक्षाएं अधिक बढ़ गई। इस परियोजना में तकनीकी रूप से कोई कमी नहीं है। इस परियोजना से राजस्थान का हित जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को प्रधानमंत्री की इच्छा अनुसार इस परियोजना में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के बीच विवाद नहीं होते हुए भी विवाद पैदा कराने की मनोवृत्ति छोड़नी चाहिए । वर्ष 2018 में अजमेर एवं जयपुर की सभाओं में प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के संबंध में घोषणा की थी, जिसमें संवेदनशीलता के आधार पर विचार करने का आश्वासन दिया गया था । तदनुसार इस परियोजना की पूर्णता की दिशा में सकारात्मक रूप से विचार करना न्यायोचित है। किसान महापंचायत की ओर से इस परियोजना के लिए लोकमत तैयार करने के लिए 13 जिलों में संकल्प अभियान घोषित किया है।  जिसके प्रथम चरण में 3 जुलाई 2022 से आरम्भ संकल्प अभियान 5 जिलों की 21 तहसीलों में 25 बैठकें आयोजित हुई। इसी संकल्प अभियान को लेकर बून्दी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रबुद्वजनो से वार्ता की गई। प्रेस वार्ता से पूर्व किसान संघर्ष समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र जैन, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, नैनवां तहसील अध्यक्ष भरत लाल मीणा सहित कई लोगो ने किसान नेता रामपाल जाट का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: