प्रेम शंकर शांत

अंता (मातृभूमि न्यूज़ )। साधारण से कुर्ता पजामा जैसे मंगल वेश में दिखने वाले विद्या भारती के आचार्यो का समर्पण व उनकी प्रतिबद्धता असाधारण होते हैं,बस उन्हें दूर से नहीं नजदीक से जानने की आवश्यकता है।

यह बात विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्र प्रचार प्रमुख नवीन कुमार झा ने विद्या भारती के ग्रामीण विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर मोरपा के आचार्यो द्वारा विद्यालय विकास के लिए अपने एक माह की वेतन वृद्धि सहर्ष देने की घोषणा के अवसर पर व्यक्त की उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यों को बधाई देते हुए कहा कि हाड़ौती क्षेत्र के शिक्षा जगत की इस सराहनीय पहल पर विद्या भारती को गर्व है।विद्यालय विकास के लिए सामान्यतया भामाशाह द्वारा आर्थिक सहयोग देने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं किंतु मोरपा जैसे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में सेवारत सामान्य आचार्यो द्वारा वेतन वृद्धि की राशि 21160 देकर समर्पण का अभिनंदन उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रहलाद मालव ने बताया कि समिति द्वारा सहयोग राशि से विद्यालय के लिय माइक सेट खरीदा गया है तथा शेष राशि विद्यालय विकास के लिए लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मालो द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: