अमित अग्रवाल

झालावाड़ (मातृभूमि न्यूज) झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र से किसान गर्जना रैली दिल्ली में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता लंबे समय से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों पीले चावल देखकर दिल्ली गर्जना रैली में जाने का आग्रह कर रहे थे।

किसान संघ के कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन के चलते तहसीलमंत्री नेमीचंद लोधा क्षेत्र से रैली का नेतृत्व कर रहे है। गर्जना रैली में मुख्य मांगे किसानों की लागत के आधार पर लाभकारी मिले, सभी प्रकार के कृषि आदान पर जीएसटी समाप्त हो, किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी मांगे है। इन मांगों को लेकर कामखेड़ा बालाजी पर बस की पूजा अर्चना कर तहसील के मंत्री सह हरिमोहन मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं को साफा व माला पहना कर बस को रवाना किया। जिला राज्य के प्रमुख राजेंद्र वर्मा, तहसील सहमंत्री हरिमोहन मीणा,तहसील उपाध्यक्ष पप्पूलाल तंवर, रामविलास, राजकुमार विनोद, श्रीलाल, मांगीलाल भील सहित कुल 5 दर्जन कार्यकर्ता रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: