हित चिंतक अभियान व विद्यारंभ संस्कार की बनी योजना

प्रेम शंकर शांत

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर शिक्षा समिति की बैठक बुधवार को विद्यालय सभागार में संपन्न हुई। शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद सोनी एवं प्रधानाचार्य गिरिराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता विद्या भारती के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर द्वारा की गई।

बैठक का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के चित्र के समक्ष अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन,वंदना के साथ किया गया।स्वागत एवं परिचय के उपरांत बैठक में आगामी 8 जनवरी रविवार को विद्या भारती के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में विद्या भारती के हित चिंतको की बैठक का आयोजन करना तय हुआ जिसमें विद्या भारती के शुभचिंतक स्थापित पूर्व छात्र,पूर्व अभिभावक,पूर्व समिति,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं वर्तमान विद्या भारती के कार्यकर्ताओं व अभिभावक भाग लेंगे।बैठक मे कार्यक्रम की रूपरेखा आमंत्रण प्रतिभा सम्मान भामाशाह सम्मान रंगमंच कार्यक्रम,संपर्क आदि के दायित्व दिए गए। बैठक में हरिओम गालव गौरव माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा मंत्री योगी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वित, समाज प्रबोधन,संस्कृति ज्ञान परीक्षा, देवपुत्र अभियान, तकनीक शिक्षा,कौशल विकास प्रशिक्षण आदि विषयों की जानकारी दी। आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: