ऋषिपाल सिंह बिकावत

नाहरगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। पिछले 6 वर्षों से कस्बें में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले सर्वोत्कृष्ट संस्थान भूमलिया क्लासेज़ ऐन एजुकेशनल अकेडमी ने नेताजी सुभाषचंद्र सीनियर सेकेंड्री स्कूल के साथ मिलकर अपना आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया।

भूमलिया क्लासेज़ के संचालक चन्दन कुमार भूमलिया ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामधेनु गोशाला समिति सदस्य ऋषिपाल बिकावत एंव नवीन शर्मा रहे। कार्यक्रम के अतिथियों में समाजसेवी एंव पत्रकार राहुल शर्मा, अशोक भार्गव, अमन जोशी, भंवरलाल जी कुशवाह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेताजी सुभाषचंद्र सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निदेशक संजय जी सोनी के द्वारा की गयी।

कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों ने बालक बालिकाओं को कॉपी पेन ओर अन्य उपहार भेंट किये। भूमलिया क्लासेज़ द्वारा समस्त अतिथियों को उनके समाज सेवा से जुड़े कार्यों को देखते हुए साफा पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया।

भूमलिया क्लासेज़ ऐन एजुकेशनल अकेडमी के विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए। छोटे छोटे नन्हे नोनिहलों के आवाजो में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी।

भूमलिया क्लासेज़ की निदेशक शीला भूमलिया ने बताया कि भूमलिया क्लासेज़ पिछले 6 वर्षों से कस्बें में शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा है। जिसमे सर्व समाज के बालक बालिकाएं निम्न शुल्क में शिक्षण करते आये हैं साथ ही कई बालक बालिकाएं निःशुल्क भी शिक्षा प्राप्त करते हैं।

संस्था पिछले 6 वर्षों से लगभग 1200 से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा दे चुके हैं और कइयों को तो सरकारी सेवाओं में भी भिजवा चुके हैं।

कार्यकम का समापन नेताजी सुभाषचंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संजय जी सोनी के अंतिम सम्बोधन से हुवा।

इस अवसर पर भूमलिया क्लासेज़ के समस्त सदस्य जिनमें निदेशक शीला भूमलिया, दिव्या सालवी, अंतिमा शर्मा, अदिति पाँचाल, कृष्णा बागड़ी, नेहा कुशवाह,नेना सोनी, मुस्कान खानम,देवेंद्र वर्मा, निमिष सोनी, शिवनारायण प्रजापत, प्रीतम शाक्यवाल, आकाश तोमर एंव समस्त बालक – बालिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: