उदयसिंह यादव

उपखंड (मातृभूमि न्यूज़)। मुख्यालय शाहाबाद में 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सीनियर सेकेंडरी विद्यालय शाहाबाद परिसर में आन-बान-शान के साथ धूमधाम से मनाया गया. समारोह में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल कुमार मल्होत्रा द्वारा प्रात 9;00 बजे किया गया।

समारोह के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान, गार्ड ऑफ ऑनर, सामूहिक मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किए। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वही बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंको से उतीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम गुलदस्ता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विधालयों के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती की। जिसके लिये अतिथियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा होसला अफजाई के लिये प्रोत्साहित किया तथा खूब तालियाँ बजाकर स्वागत किया। तथा कार्यक्रम का संचालन विपिन जैन द्वारा किया गया।

इस साल देश 15 अगस्त को 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना गया है साल 1947 में इसी दिन भारत ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। देश को आजादी दिलाने में कई महापुरुषों ने बलिदान दिया था। वहीं, महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: