आदित्य सोनी 

किशनगंज (मातृभूमि न्यूज़)। नाहरगढ़ में वार्ड संख्या 7 में बाबा रामदेव मंदिर से शीतला माता तक आजादी के इतने सालों के बाद भी एक पक्की सड़क तक नहीं बन पाई है । इस वार्ड में लगभग 100 से अधिक परिवार निवास करते हैं । यह मार्ग जो बाबा रामदेव के मंदिर से शीतला माता के मंदिर तक है इस रास्ते पर हमेशा गन्दा नालियो का पानी  भरा रहता है। नुकीले ,चिकने पत्थर होने से आने जाने का रास्ता बेकार है। जिसपर कोई भी साधन  जाना  तो दूर पैदल चलना भी बढ़ा चुनोती  भरा कार्य है। यहाँ कई महिला ,पुरूष , वृद्ध ,बच्चे कई बार फिसलने  गिरने के कारण चोटिल हो चुके है । ओमप्रकाश कुशवाह ने बताया कि सड़क बनाने के लिए कितनी ही बार स्थानीय ग्राम पंचायत, स्थानीय उपतहसील को, विधायक को हाल ही में मंत्री प्रमोद भाया को समस्या से अवगत करा दिया गया है। किन्तु सभी की उदासीनता के कारण अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके रोड़ निर्माण हेतु राशि भी 2-3 माह पहले स्वीकृत हो चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण अभी तक रोड के निर्माण का  कार्य शुरू नहीं किया गया है । बारिश होने पर हम लोगो  का संपर्क मुख्य गाँव से टूट जाएगा जिसके कारण  राशन पानी , इलाज , पढ़ाई जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाएगा। यदि यह रोड बन जाता है तो सभी वार्डवासियों को बारिश में हर प्रकार की सुविधा आसानी से मिल सकेगी , इस रोड के ना होने से गन्दगी फैली हुई है जिसमें से होकर छोटे छोटे बच्चे स्कूल पढ़ने जाते है, यहां तक कि नवविवाहित जोड़े भी इसी रास्ते से होकर घर में प्रवेश करते। अंतिम यात्रा के समय मे भी काफी समस्या झेलनी पड़ती है

वार्ड 7 के लोगो ने आग्रह किया है इतने वर्षों के बाद भी जहा सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है वहीं उपतहसील मुख्यालय नाहरगढ़ का यह वार्ड आज भी बिना रोड , सड़क के अपना जीवन यापन कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: