अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समूचे क्षेत्र में शिक्षकों की कमी की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री के नाम गंगधार उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए तथा यहां से पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे,जहां गंगधार उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मांग की गई कि गंगधार उपखंड के सभी स्कूलों में इन दिनों चल रही अध्यापकों की कमी की पूर्ति की जाएं। क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक नहीं है तथा महाविद्यालय में भी व्याख्याताओं की कमी है, जिससे शिक्षण व्यवस्था बिगड़ी हुई है, शिक्षण व्यवस्था में सुधार किया जाए। और सभी विद्यालय व क्षेत्र के एकमात्र महाविद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था की जाएं तथा राजकीय महाविद्यालय चौमहला में सीटों को बढ़ाया जाए एवं कला संकाय के साथ अन्य संकाय भी शुरू किए जाएं। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को अन्य जिलों व दूरदराज जगहों पर नहीं जाना पड़े। ज्ञापन के दौरान एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: