निर्धन को भोजन, मरीजों को फल वितरण के साथ गायों को खिलाया चारा

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। क्षत्रिय कलाल समाज कोटा के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल पारेता ने अपना जन्मदिवस सेवा व समर्पण के रूप में मनाया। उन्होंने सर्व प्रथम सुबह गाय को चारा खिलाया और गायों में फैल रही लम्पी बीमारी से निजात के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने निर्धनों को भोजन कराया और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन बच्चों को उनके परिवार को चप्पल पहनाकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया। राहुल पारेता के जन्मदिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के जल्द स्वास्थ्य की कामना के साथ फलों का वितरण किया। पारेता के जन्म दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न सेवाभावी संगठन, पदाधिकारी व समाज के लोगों ने भी सामाजिक सरोकार के तहत कई सेवा कार्य किए।

केक काटा बधाईयां दी- राहुल पारेता के जन्मदिवस पर कलाल समाज के लोगों द्वारा राहुल पारेता का जन्मदिवस धूमधाम के साथ भी मनाया गया। कई लोगों ने अलग-अलग जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसके तहत राहुल पारेता ने वहां पहुंचकर केक काटा। इस दौरान समाज की और से पारेता का माल्यार्पण कर, साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि हम सभी को अपना जन्मदिवस हो या परिवार में कोई अवसर हो सेवा व समर्पण के कार्य करना चाहिए। किसी की मदद कर उसकी परेशानियों को कम करना हमारा नैतिक धर्म हैं। इस अवसर पर किशन गोपाल पारेता, आनंद पारेता, नरेश तलाईचा, रिखब मेवाडा, हरिश पारेता, शांति सुवालका, बद्री लाल पारेता, पवन माहुर, कार्यकारिणी सदस्यों में सत्य प्रकाश मेवाडा, महावीर कलवार, विनोद पारेता, अनिल सुवालका, नरेन्द्र भास्कर, धनश्याम नागर, मनीष पारेता, विकास मेवाडा, मनीष माहेश्वरी, सांवरिया मंत्री, विद्याशंकर गौतम, राजेश जैन, गिर्राज शर्मा, वीरेन्द्र सुवालका, कपिल पारेता, महेश पारेता, सत्तू सुवालका, अफरोज पठान, अमजद कुरैशी, हेमंत सिमोदिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: