देवीलाल भील

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। आमेट में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन श्रीराम धर्मशाला मैदान पर वॉलीबॉल का फाइनल मैच गलवा वर्सेज झॊर के बीच हुआ जिसमें झॊर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गलवा एवं झॊर के खिलाड़ियों से आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, एडवोकेट प्रदीप सिंह राठौड, पार्षद सुरेश खिची ने परिचय लेते हुए जीत की बधाई दी।

शुटिंग वालीबाल में फाइनल मुकाबला आगरिया वर्सेज झॊर के बीच रहा जिसमें झॊर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घोसुण्डी ग्राउंड पर खेली जा रही कबड्डी ,खो-खो की प्रतियोगिताओं में खो खॊ के फाइनल मुकाबला जेतपुरा व पनोतिया के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान पनोतिया ने प्राप्त किया। मैच के दौरान सीबीईओ  रामावतार मीणा, आरपी राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा उपस्थित रहे। मेला ग्राउंड पर होकी प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग मे सियाणा,महिला वर्ग मे गलवा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वॉलीबॉल महिला वर्ग में दोवड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग कब्बड़ी में राछेटी वर्सेज लोढियांना में राछेटी प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही महिला वर्ग कब्बड्डी मे आगरिया वर्सेज ओलना खेड़ा के बीच हुआ जिसमे ओलना खेड़ा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया ।  दल प्रभारी तेजस्विनी शाकद्वीपीय के नेतृत्व में आगरिया ने टेनिस क्रिकेट मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल प्रात: 11:00 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के प्रार्थना हॉल में रखा गया है। आज की प्रतियोगिताओं में हीरालाल माली, अरविंद कुमार, नंद किशोर, हरि शंकर जाट, हरिकिशन खटीक, मुकेश टेलर, रमेश चंद्र आमेटा, अभय सिंह चारण, राधेश्याम आच्छेरा, गिरिराज डाकोत, सुरेश चंद्र, भगवान सिंह राव, मोहनलाल लोहार, गाइड सिंह चुंडावत, रिजवान, रेमत सिंह चुंडावत, ऋतुराज सिंह चुंडावत, बद्रीलाल जाट, रतन लाल सुथार ,भगवती लाल वर्मा ने अपना अमूल्य योगदान दिया।यह जानकारी गुलाब चन्द भील ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: