अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी ने रेलवे क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल में जगह बनाई 

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। रेनबो क्रिकेट कप के अंतिम लीग मैच में अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी बनाम रेलवे क्रिकेट एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। मैच में अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी की खराब शुरुआत के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलकर अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी को 35.1 ओवर में 196 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। अनंतपुरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभम राठौड़ ने 51 रन एवं पीयूष शर्मा ने 45 रनों की पारी खेली। रेलवे क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 4 विकेट तथा सारांश ने 3 विकेट लिए।

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 22.5 ओवर में ही 91 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। रेलवे क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आशीष शर्मा ने 27 रन बनाए। अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावल ने 4 विकेट लिए तथा एनिक गौड़, समी उल हक और अलंकृत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 105 रनों से जीतकर रेनबो क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के पश्चात कोटा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अहमद कुरैशी, क्रिकेट कोच कपिल यादव व जीतू सिंह, नोशाद खान ने आशीष रावल को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को रेनबो क्रिकेट एकेडमी बनाम अनंतपुरा क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले नौशाद खान फाइनल में निर्णायक रहेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो, कोटा विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स अधिकारी विजय सिंह एवं कोटा रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रसनजीत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: