शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज)। गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय सामुदायिक गतिशीलता आमुखीकरण कार्यशाला पंचायत समिति प्रधान हरिओम नागर के मुख्यातिथ्य ओर कैलाश चंद जैन (के.सी.बोस)के विशिष्ट आतिथ्य ओर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा छबड़ा प्रेम सिंह मीणा,विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुयीं समपन्न।

कार्यशाला प्रभारी शंकर लाल नागर,चिंकी गालव के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के जारी दिशा निर्देशानुसार सत्र 2022-23 एवं कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बारां के सामुदायिक गतिशीलता को लेकर जारी आदेश और श्रीमान राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त महोदय स्कूल शिक्षा जयपुर के प्रशासनिक आदेशानुसार ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्षमता संवर्धन सामुदायिक गतिशीलता कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को  आयोजन हुआ समपन्न।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के अनुसार उक्त कार्यशाला में विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा,नगर पालिका जेईएन रवि शर्मा,समग्र शिक्षा जेईएन ओम प्रकाश प्रजापत ओर स्थानीय विभागों के अधिकारी गण,प्राधिकारी जन प्रतिनिधि गण एवं एसएमसी, एसडीएमसी के अध्यक्ष ओर ब्लॉक के पीईईओ और यूसीईईओ ने लिया भाग। संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर और चिंकी गालव के अनुसार एक दिवसीय कार्यशाला में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया सभी को स्टेशनरी के साथ अल्पाहार,भोजन कराया गया।स्टेट केआरपी सत्यनारायण शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन,अधिकार एवं कर्तव्य, आरटीई एक्ट 2009 के मुख्य प्रावधान,शिकायत निवारण तंत्र, विद्यालय विकास,भवन निर्माण ओर समस्त शिक्षा की विभिन्न गतिविधियां शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नवाचार स्वच्छ भारत अभियान में समुदाय व अधिकारियों की भूमिका बाल अधिकार अधिनियम,मध्यान भोजन एवं दूध वितरण तथा राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के साथ ही विद्यालयों में मांग अनुसार नए कमरों का निर्माण तथा आधारभूत सुविधाओं शौचालय एवं भवन और छत पर भी चर्चा की गयीं, पंचायत समिति प्रधान हरिओम नागर ने कहा कि हर पंचायत को हम स्कूलों के लिए छतों की मरम्मत के लिए 2-2 लाख रुपये देने के प्रयास करेगें सभी पीईईओ मरमत के प्रस्ताव भेजें। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने कहा कि शहरी स्कूलों की समस्या लिखित में दे तो में भी समस्या निवारण के प्रयास करूंगा। कार्यशाला में स्वच्छ पेयजल,विद्युत कनेक्शन,खेल मैदान विद्यालय ओर विद्यालय भवनों के अतिक्रमण के साथ अन्य बिंदुओं पर भी सदन में विशेष चर्चा हुयी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ओर सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर नें कार्यशाला के समापन पर सबका आभार जताया और कहा कि आप ओर हम मिलकर कार्य करें तो हर समस्या का निवारण,समाधान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: