देवीलाल भील

पीपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम पंचायत दोवड़ा की महिला वर्ग वॉलीबाल टीम ने अनोखी जीत हासिल कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया गया हुआ यूं कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जब रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था उस समय बिना ही किसी जानकारी के ही वॉलीबॉल महिला वर्ग की नीलू गुर्जर, चंचल शर्मा, आशा गुर्जर, कंचन नायक, कृष्णा गुर्जर, मीनाक्षी गुर्जर, मोनिका गुर्जर, प्रेमा गुर्जर ने वॉलीबॉल खेल में रजिस्ट्रेशन करा लिया गया।

लेकिन उन्होने आजतक उन्होने कभी बॉलीबॉल हाथ ही मे नही लिया था जब पंचायत स्तर पर खेलो का आयोजन हुआ तो स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील से बॉलीबॉल खेल के बारे जानकारी प्राप्त की गई जिसमे मोनिका मीनाक्षी, आशा, जो गाइड प्रवृति में प्रभारी गुलाब चन्द के सम्पर्क में थी जिनको केवल हैण्ड बॉल से एक दिन का अभ्यास कराकर छोटे मोटे टिप्स प्रदान कर सिखाया गया फिर उन्होंने पंचायत स्तर पर अपनी जीत हासिल की गई और ब्लॉक स्तरीय खेल में सेलागुडा , ओलना खेड़ा, आगरिया की प्रतिध्वधी टीमों को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर आमेट वॉलीबॉल खेल में परचम लहराया गया और सबसे बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड भी दोवड़ा विद्यालय की कंचन नायक को नवाजा गया। इसका श्रेय स्काउट गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील को व महिला वॉलीबॉल टीम प्रभारी मालती माला को जाता है टीम जीत कर दोवड़ा विद्यालय पहुंची तो प्रिंसिपल अरुण कुमार आचार्य, पूर्व प्रिंसिपल जय प्रकाश बंगाली, व्याख्यता इंद्रजीत सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक गोपीलाल रैगर, मंजुलता आचार्य, महेन्द्र कुमार मीणा, धर्मवीर यादव, बाबूलाल भील, ओमप्रकाश रैगर, प्रभुलाल गाडरी, शारीरिक शिक्षक सन्तोष कुमार खंडेलवाल ने सभी महिला खिलाडियों का उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ये खिलाड़ी आगामी 29सितम्बर 2022 से 1अक्टूबर 2022 तक जिला स्तर पर राजसमंद खेलने जायेगी । साथ ही सभी विद्यालय कर्मिको ने  जिला स्तर पर भी जीत बरकरार रखने की कामना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: