अशफाक खान 

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन यात्रा कार्यक्रम को लेकर अंता नगर के गुर्जर समाज की बैठक गुर्जर विकास समिति एवं गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष पवित्र गुर्जर, महामंत्री सत्यनारायण  बाबा के सानिध्य में संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि बैठक में अस्थि विसर्जन यात्रा को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई जिसमें बारां जिले के प्रवेश द्वार पलायथा में यात्रा के स्वागत के लिए पूरे जिले भर से कार्यकर्ता एवं समाज के बंधु अपने वाहन लेकर स्वागत के लिए पहुंचेंगे पलायथा से चलकर यात्रा अंता में बमोरी बालाजी के यहां से प्रवेश करेगी जहां अंता तहसील के गुर्जर समाज के लोग एवं महिलाएं एकत्रित होकर यात्रा के साथ चलते हुए सीसवाली तिराया, कोटा बारा रोड होते हुए सीएडी चौराहे पर पहुंचेगी। यहां पर विजय सिंह  बैंसला द्वारा समाज के बंधुओं को संबोधित किया जाएगा। साथ ही अस्थि विसर्जन हेतु लाए गए 52 कलश का पूजन कर और समाज के बंधुओं को अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा। उक्त बैठक की तैयारियों के लिए सभी समाज बंधुओं को जिम्मेदारियां दी गई है जो ग्रामीण इलाकों में जाकर यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी देंगे। अस्थि विसर्जन यात्रा को अंता में प्रवेश करने पर डीजे के साथ और जुलूस के रूप में अंता नगर में घुमाया जाएगा जिसमें सभी समाज बंधुओं से अपील की है की 29 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बमोरी बालाजी के स्थान पर पहुंचे। इस अवसर पर बैठक में मदन लाल गुर्जर दरोगा, धर्मराज गुर्जर एईन, ओम गोचर, नंदकिशोर, हरिओम  बंजारा सरपंच बड़गांव, जितेंद्र बंजारा, प्रेम गुर्जर तहसील अध्यक्ष, हरिप्रसाद गुर्जर, पवन गुर्जर ,नरेंद्र मेवाड़ा नंदकिशोर गुर्जर,भैरव लाल  चौपड़ा, मनीष राठौड़, प्रह्लाद  नेकाड़ी, महावीर गुर्जर, सत्यनारायण धाबाई, मेघराज पार्षद ,राजेंद्र गुरुकृपा ऑटो पार्ट्स, राम सिंह  व्याख्याता, देव किशन बड़गांव, ब्रह्मानंद, बाबूलाल गोचर नायब तहसीलदार, देव किशन अध्यापक, हरि गुर्जर पार्षद हेमंत गुर्जर, इंद्राज गुर्जर महेंद्र भालोट, रामस्वरूप  चौहान, बिहारीलाल गुर्जर पवन भालोट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: