अतिक्रमण की भेंट चढ़ी 70 बीघा वनभूमि कोट हटाकर टेंच खोद कराया मुक्त

उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। उपखंड क्षेत्र में वनविभाग द्वारा लगातार चल रही अवैध अतिक्रमण रोकने की कार्यवाही से भू-माफियाओं में अफरा तफरी मची हुई है।शाहाबाद वनखण्ड क्षेत्र के देवरी वन नाका वन क्षेत्र के जंगल में अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़े लगभग 70 बीघा वनभूमि को वन विभाग की टिम ने गुरुवार जेसीबी की सहायता से मुक्त कराया है।

क्षेत्रीय वनखण्ड अधिकारी रफिक मोहम्मद ने बताया की उपखंड क्षेत्र के वन नाका देवरी वनखंड नाकदा बसई ग्राम सांधरी में वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण के पत्थर कोट को जेसीबी की सहायता से हटाकर उक्त जगह में ट्रेंच खोदकर अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया है। मौके पर रामकिशन नागर वनपाल प्रभारी, गस्ती दल सतीश कुमार सह वनपाल विनोद सहरिया, वनरक्षक मुकेश कुमार, वनरक्षक वचनलाल वृजपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: