फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा बारां ने 4 जुलाई को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बारां के सभागार में राज्य सरकार/पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के संम्बन्ध में चलाई जा रही विभिन्न योजनाए जैसे सुरक्षा सखी, महिला शक्ति आत्मरक्षा योजना, केवाईसी, महिला हेल्प डेस्क, कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के यौन शोषण समिति, महिला हेल्प लाईन, महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र, वन स्टाॅप काईसिस मेनेजमेन्ट सेन्टर व अन्य योजनाओं के संम्बन्ध में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रमुख उमिर्ला जैन भाया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, कृष्णा शुक्ला मुख्य कायर्कारी अधिकारी जिला परिषद बारां, मनोज गुप्ता वृताधिकारी बारां व सम्बधित सर्किल/थानों पर पदस्थापित महिला हेल्प डेक्स के सभी अधिकारी/कमर्चारी, थानों की बाल कल्याण समिती के सदस्य, थाना क्षैत्रों की समस्त सुरक्षा सखियां व नोडल अधिकारी, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं कायर्स्थल पर कामकाजी समस्त पुलिस अधिकारी/कमर्चारी सम्मिलित हुए।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का गोष्ठी के प्रारम्भ में पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचय लिया जाकर स्वागत किया गया। बैठक में महिलाओ को उनके साथ होने वाले अत्याचारो के बारे में आवाज उठाने तथा पुलिस सहयोग लेने हेतु प्रेरित किया गया। महिलाओं/बच्चियों और पुलिस के मध्य संवाद स्थापित कर दूरी को कम करने का प्रयास करे। महिलाओं/बच्चियों के विरूद्व किसी भी प्रकार के अप्रिय व्यवहार एवं घटनाओं जैसे छेडछाड, दुव्यर्वहार इत्यादि के बारें में स्थानीय पुलिस को सूचित करना। अपने क्षैत्र में महिलाओं/बच्चियों से सम्बधित सभी समस्याओं की जानकारी कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उचित समाधान के प्रयास करना तथा संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन, घरेलू हिंसा, दहेज, उत्पीडन, बाल विवाह, गुमशुदा, बच्चियों, मादक पदाथोर् के सेवन ओर स्कूल व काॅलेजों में किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधियों से संबधित जानकारी स्थानीय पुलिस को देना। साथ ही ग्रामरक्षक व पुलिस मित्र योजना के तहत पुलिस की पहुॅच ग्रामवासियों तक बढाये अपितु ग्रामवासी भी स्वंय पुलिस सहयोगी बनकर बिना झिझक व बिना दबाव के अपनी पीडा पुलिस को बता सके ओर पुलिस ग्राम रक्षकों के सहयोग से उनकी पीडा का यथासंभव समाघान करे। तथा छोटी बच्चियो व बच्चो को गुड टच व बैड टच के बारे में समझाया गया।

सीएलजी सदस्यों को समाज में आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई, तथा दो व्यक्तियों के मध्य हो रहे झगडे को समुदाय विषेष से नही जोडने बाबत् लोगों को सजग व जागरूक करने हेतु सहयोग किया जाने व इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने की अपील के साथ, सीएलजी सदस्य किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबधी जानकारी पुलिस को दे सकेगें ताकि उसका तुंरत समाधान हो सके। सूचना के आदान-प्रदान पर जोर दिया। पुलिस का संदेश जनता तक तथा जनता की पुलिस सम्बंधी समस्याओं का उच्चाधिकारियों तक पहुुचाने का दायित्व सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र एवं सीएलजी सदस्यों को दिया। किसी भी व्यक्ति द्वारा सोषल मिडिया (वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्ट्राग्राम इत्यादि) पर भ्रामक पोस्ट या टिप्पणी किये जाने पर उसकी सूचना समय से पुलिस को देने व उसके खण्डन के लिए जागरूक किया। साथ ही महिला हेल्प लाईन नम्बर 109़0, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, साईबर हेल्प लाईन नम्बंर 1930 एव जिले से सम्बधित सभी शिकायतों के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम बारां के वाट्सअप नम्बर 8764851123 पर भी दर्ज करवा सकते है। साथ ही जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर की लिस्ट भी मौके पर सभी को उपलब्ध करवाई गई। मिटिंग मे मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख बारां द्वारा सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का अभिवादन किया तथा उनके द्वारा महिला संबंधी योजना मे लगी महिलाएं एवं बालिकाओं की प्रशंसा की तथा अपने विचार व्यक्त किये की जिले की सभी आंगनबाड़ी व आषा सहयोगिनी कार्यकर्ता को सुरक्षा सखी के रूप जोडकर कार्यशाला को आगे बढाया जावे जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही महिला सुरक्षा सखी में जोडने का आस्वाशन दिया एवं सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो मे महिला एवं बालिकाओ की सुरक्षाओ  को ध्यान मे रखते हुए गरिमा शिकायत पेटी लगवाये जाने का प्रस्ताव दिया गया। महिला एवं बालिकाओं की समस्याओं के समाधान व उनकी सुरक्षा हेतु हमेषा उनके साथ रहने का आष्वासन देकर सभी महिलाओं/बालिकाओं की होंसला अफजाई कि गई। जिले में महिला शक्ति आत्म रक्षा प्रषिक्षण जिले की प्रषिक्षित महिला मास्टर ट्रेनर द्वारा 01 जनवरी 2022 से 31 जुलाई 2022 तक सभी स्कूल, काॅलेज व छात्रावास में कुल 5904 महिलाऐ व बालिकाओं को प्रषिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। जिले में मनोनित 206 सुरक्षा सखियों ने मिंटिग में उपस्थित होकर पुलिस व आमजन के हित में किये गये कार्य के बारे में  सुरभि खण्डेवाल, ज्योति शर्मा,  बृजेष जैन, पुष्पा लखेरा व पूजा नायक द्वारा समाज व जनता के हित में किये गये कार्यो के बारे में बताया जो सहरानीय है। अच्छे कार्य किये जाने के संदर्भ में इनको पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगन्तुक सभी सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: