दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कोटा शहर में चल रहा विकास कार्य के दौरान बोरखेड़ा में बनाए जा रहे फ्लाई ओवर पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को बड़ा हादसा यहां होते-होते टल गया जब यहां फ्लाई ओवर पिलर का स्ट्रक्चर चढ़ाते समय क्रेन का तार टूट गया। गनीमत रही की पिलर सड़क पर नहीं गिरा। दरअसल बोरखेड़ा में फ्लाईओवर का काम चल रहा है।

अभी वहां पिलर और स्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं।ट्रेलर पर से क्रेन की मदद से पिलर को उठाया जा रहा था। पिलर को काफी ऊंचाई तक उठा भी लिया गया था लेकिन इसी दौरान क्रेन के हुक्का जंजीर वाला तार टूट गया। जिससे पिलर नीचे जा गिरा। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी भी जताई। गनीमत रही कि पिलर दूसरी तरफ सड़क पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था और लोग उसके नीचे दब सकते थे।वही लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इलाके में इस निर्माण कार्य के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं और लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन निर्माण कार्य में सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं किए जा रहे हैं। एक तरफ तो निर्माण कार्य चल रहा है दूसरी तरफ नीचे से यातायात चालू है। ऐसे में कई बार ऊपर से कंक्रीट गिरने, निर्माण सामग्री गिरने से वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: