दुष्यंत सिंह गहलोत

सांगोद (मातृभूमि न्यूज़)। ग्राम पंचायत बोरिना कलां में पशु चिकित्सा स्वास्थ्य उप केंद्र बोरिना कला का लोकार्पण मुख्य अतिथि मुकेश मेघवाल जिला प्रमुख कोटा के कर कमलों से संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआ द्वारा की गई।

विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश मेहता पंचायत समिति सदस्य सांगोद, चैन कवर पंचायत समिति सदस्य, सुरेश कुमार मेहता सरपंच ग्राम पंचायत बोरीना कला एवं खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुकेश मेघवाल द्वारा ग्राम पंचायत बोरिना कला को 4 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए कहां एवं स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया साथ ही सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह ने अमृत कुआं तक डब्ल्यूबीएम सड़क बनाने का आश्वासन दिया एवं पंचायत कार्य वह ग्राम पंचायत बोरीना कला में रुके हुए कार्य के लिए धनराशि देने का आश्वासन दिया साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन पालनहार खाद्य सुरक्षा आदि से संबंधित समस्त कार्यों को पंचायत समिति स्तर पर समय पर पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया बोरिना कला सरपंच सुरेश कुमार मेहता द्वारा ग्राम पंचायत बोरिना कला से जुड़ी हुई समस्याओं जैसे पंचायत में स्वीकृत नरेगा योजना सड़कों पर डब्ल्यूबीएम गिट्टी बिछाने का कार्य बोरीना कला में पशु खेल से बलाई मोहल्ले होते हुए गोपीलाल जी के खेत तक सीसी रोड निर्माण कार्य मांगीलाल के मकान से नहर तक सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम कुदैत पीपल वाले काल पर पुलिया एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य ग्राम विजयपुर में श्मशान घाट का विकास कार्य और श्मशान तक रास्ते का कार्य ग्राम टरक  तरकसया में नाला निर्माण कार्य एवं सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम बोरिना कला में सामुदायिक भवन विस्तार हेतु राशि की लिए एवं समस्त गांव की विभिन्न प्रकार की समस्या बताई गई जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा एवं मुकेश मेघवाल जी द्वारा पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही प्रधान जयवीर सिंह जी ने भी ग्राम पंचायत का पूर्ण सहयोग करने का वादा किया कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर कनिष्ठ लिपिक लोकेश मेघवाल उप सरपंच द्वारकी लाल  जांगिड़ पंचायत समिति प्रतिनिधि  तेज सिंह बना, वार्ड पंच वार्ड पंच शांति बाई वार्ड पंच हेमराज गोचर वार्ड पंच कजोड़ गुर्जर वार्ड पंच अमृतलाल सूरजमल मेघवाल  पूर्व सरपंच मोहनलाल मेहत, पूर्व सरपंच बद्रीलाल गोचर, पूर्व सरपंच संतोष बाई मेघवाल एवं गांव के पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ता भवानी शंकर वैष्णव, शिवराम मेहता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: