राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़)। तुषार पारीक ने बताया कि बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को प्रातः 10:00 बजे गढ़ की पढ़स से वाहन रैली निकालना प्रस्तावित हुआ है

बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर कई निर्णय लिए गए जिसमें रंगमंच कार्यक्रम, डीजे के साथ वाहन रैली का कार्यक्रम रखा गया।

बैठक में यात्रा आयोजन से जुड़े तुषार पारीक ओर गौरव भटनागर ने बताया कि यात्रा प्रारम्भ से पहले गढ़ की पड़स पर एक देशभक्ति रंगमंच कार्यक्रम होगा ततपश्चात यात्रा प्रारम्भ होकर चौमुखा, इंद्रा मार्केट, एक खम्बे की छतरी, कोटा रोड होती हुई के.इन.सिंह चौराहे पर समाप्त होगी।

जहां पर थड़ी होल्डर्स द्वारा आयोजित राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण ओर मंच पर एक देशभक्ति रंगमंच नाटक कार्यक्रम के साथ यात्रा की समाप्ति होगी।

बैठक को कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, विहिप के मनमोहन अजमेरा, राजीव लोचन गौतम, लोकेश ठाकुर, वरिष्ठ व्यापारी परेश मूंदड़ा, घांसीलाल गुर्जर, गौरव वर्मा, पंकज गुर्जर, अमन जिंदल ने संबोधित किया। जिन्होंने ने यात्रा को विशाल ओर भव्य बनाने के लिए अपने मत रखें। बैठक में निर्णय लिया गया कि बूंदी के सभी समाजिक संगठनों, व्यापारिक संघठनो, समाजसेवी संस्थान ओर आम जनता को न्योता दिया जाएगा जिससे कि यात्रा में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

बैठक में तुषार पारीक, गौरव भटनागर, मनफूल कराड,

गौरव वर्मा, शुभ दाधीच, अमन जिंदल, घासी लाल गुर्जर, पंकज गुर्जर, देवेंद्र सिंह, निखिल राठोर, आशीष गुर्जर, प्रशांत सैनी, गोल्डी वर्मा, मोहित खींची, रितिक नायक, कृष्ण बिहारी प्रतिहार, मुकेश शर्मा, किट्टू सैनी,जितेंद्र शर्मा चैतन्य सनाढ्य अनिल शर्मा अक्षय वर्मा आदि कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: