दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के तहत कोटा के मदरसों में भी आयोजन किया जायेगा। ज्ञात हो कि जयपुर, नागौर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में इस आशय के आदेश जारी होने के बाद भी कोटा में मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के आदेश जारी नहीं हुए थे जिस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सम्भागीय संयोजक इरशाद अली ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नाहिद से दूरभाष पर बात की और आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन की जानकारी देते हुए आदेश जारी करने का आग्रह किया। हालांकि राजस्थान के सभी मदरसों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस हमेशा से ही धूमधाम से मनाए जाते रहे हैं फिर भी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नाहिद ने अविलम्ब आदेश जारी कर कहा कि जिले के प्रत्येक मदरसे में स्वाधीनता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जाये जिसमें मदरसा कमेटियों के समस्त सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं मदरसे में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया जाये। साथ ही उन्होंने यह भी आदेशित किया कि आयोजन के फोटो व वीडियो विभाग को मेल किये जायें। आदेश जारी होने के बाद इरशाद अली ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान चाहे वह निजी हो चाहे सरकारी हो, स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि आयोजन विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से अवगत करवाते हैं, आजादी की कीमत बताते हैं और बालमन में देशप्रेम का भाव भरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: