राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। अग्रवाल महिला जागृतिसंगठन की और से अस्पताल रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे नानी बाई रो मायरा के दूसरे दिन भी बाल संतशिव जी महाराज ने कहा कि भक्त नरसी मेहता ठाकुर जी के भरोसे नगर अजान पहुंच गये।

संस्थापिका मंजु गर्ग अध्यक्ष मंजु आनन्द गर्ग ने बताया कि सर्वप्रथम व्यास गद्दी की पूजा और आरती की गयी आज के यजमान स्वाति झालावाड़ी उषा संजय गोयल उषा निरंजन गोयल निरंजना गोयल साधना बंसल प्रिया गोयल मनीषा गर्ग रही की गई। उसके बाद कथा प्रारम्भ की गई। भक्त नरसी मेहता को पूर्ण विश्वास था कि सांवरियासेठ नानी बाई का मायरा ज़रूर भरेंगे। 16 सूर्याओ को लेकर वह नगर अनजान पहुँचे कथा मे टूटी गाडी, लम्बी-लम्बी दाड़ी आ गया नरसी जी का भजन सुनाया तो पांडाल सभी महिलायें झूम कर नाच उठीं। महामंत्री मंजू गोयल कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गर्ग ने बताया कि नरसी जी, का किसी ने आदर सत्कार नही किया क्यों कि नरसी जी मायरा नहीं लाए थे। ऐसा जानकर उनका डेरा गांव के बाहर दिलाया अब मायरा भरने के लिए ठाकुर जी ने अपना चार घोड़े का रथ सजाया और भगवान सांवरिया सेठ राधा-रुकमाण एवं परिवार को साथ मे दिया। भगवान भक्त की इस कथा का आनन्द लेने बहुत सारे भक्त पांडाल मे पहुंचे।सभी संस्थाओं के सभी सदस्य कथा में बहुत आनंद ले रहे है अलका गोयल, सीमा अग्रवाल, रेना अग्रवाल इन्दु गोयनका, रेखा विनोद गर्ग,उर्मिला बसल, निशा गोयनका, प्रेमलता गोयल मंजु मितल, मीनू गर्ग, मीना मंगल, आशागोयल मंजु कमलेश बंसल आदि सदस्या मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: