फिरोज खान

बारां (मातृभूमि न्यूज)। राजस्थान प्रदेश में गत 05 दिसम्बर से श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इस यात्रा के दौरान मंत्री प्रमोद जैन, जिला प्रमुख उर्मिला जैन द्वारा लगातार अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस संगठन द्वारा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को राजस्थान प्रदेश में राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोडो यात्रा के लिए सम्पूर्ण चाय, नाष्ते, भोजन सम्बन्धित व्यवस्थाओं का प्रदेश प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी प्रदान की गई है। भारत जोडो यात्रा अंतर्गत तीन प्रकार के कैम्प यात्रियों के लिए बनाए गए है जिनमें कैम्प प्रथम में राहुल गांधी एवं उनके साथ के भारतीय यात्रीगण, कैम्प द्वितीय में प्रदेष यात्री तथा कैम्प तृतीय में प्रदेष के अन्य जिलो से आकर रूकने वाले यात्रियों के लिए भोजन, आवास आदि की व्यवस्था की जा रही है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, उनकी धर्मपत्नी जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया इन यात्रियों की व्यवस्थाओं में जी-जान से जुटे हुए है तथा रात्रि के समय इनके कैम्पों में पहुंचकर इनकी कुषलक्षेम जान रहे है। यदि किसी यात्री को किसी प्रकार की जरूरत, तकलीफ हो तो उसका समाधान करवाया जा रहा है। मंत्री प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया यात्रियों के साथ बैठकर उनके बतिया रहे है तथा एक-दूसरे से भारत जोडो यात्रा के अनुभव साझा कर रहे है। सभी यात्रियों को समय पर चाय, नाशता, भोजन मिलें, उनके ठहरने, नहाने-धोने की व्यवस्थाएं माकूल रहे, इसके दोनो पति-पत्नि पूरी तत्परता के साथ लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: