राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा बून्दी द्वारा जिला कलक्टर महोदय,बून्दी को मुख्य सचिव,राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया दिया गया  महासंघ जिला संयोजक सत्यवान शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियां के प्रति नकारात्मक विचारधारा, संवादहीनता एवं वायदा खिलाफी की जा रही है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष व आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। राज्य सरकार एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के मध्य हुये सहमतियों/समझौतो की क्रियान्विति नहीं होने के कारण राज्य कर्मचारी सरकार के विरोध में आंदोलन को विवश हुये है। कर्मचारी आंदोलन के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पडना संभावितहै। इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला बून्दी के संरक्षक पुरूषोत्तम पारीक ने सरकार को आगाह किया कि शीघ्र ही द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो, सहमतियों एवं समझौतो की क्रियान्विति करवाये, सरकार कर्मचारी कल्याण के पुनीत कार्य में बाधा न बने।

इस अवसर पर महासंघ व संबद्ध संगठनों से जुड़े कृषि पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी,दीपक राठौर, कर्ण कुमार,आयुर्वेद परिचारक संघ के हीरालाल,त्रिलोक,सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमृत सोलंकी,राज0शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के रामवीर,ग्राम विकास अधिकारी संघ से लीलाधर मिश्रा आदि उपस्थित थे।जिला कलेक्टर बूंदी डॉक्टर रविद्र कुमार गोस्वामी ने महासंघ के मांगपत्र पर गौर किया और सांतवे वेतन आयोग से वंचित कोई भी कार्मिक किसी भी विभाग में शेष रहता है तो उसको लाभ दिलाने का भरसक प्रयत्न करने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: