एक गाय की मौत व घरो के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नष्ट हुए, बिजली विभाग कर रहा बड़े हादसे जनहानि का इंतजार

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारापिपली के गांव छपिया में ग्रामीणो में भय का माहौल बना हुआ है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। छपिया गांव में बिजली विभाग की अनदेखी लापरवाही का सिला ग्रामीणों को चुकाना पड़ रहा है।

गांव में घरों के ऊपर बिजली के तार निकलने से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके है वही 33 केवी लाइन का तार टूटने से एक गाय हादसे का शिकार हो गई व उसकी मौत हो गई वही टूटे तार के कारण वंहा पड़े ट्रेक्टर सामान भी जल जातेव बड़ी जनहानि हो सकती थी, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी रोष व नाराजगी है उनका कहना है कि पूर्व में कितनी बार विभाग को भी लिखित में दे दिया गया बावजूद आज भी हालात जस के तस बने हुए है। वही झूलते व जगह जगह से टूट तारो के कारण फाल्ट हुआ करता है गांव में बिजली का फाल्ट होने से ग्रामीणों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टीवी मोबाइल चार्जर जो बिजली के बोर्ड से कनेक्ट थे वह भी जल गए। नाराजगी जताते हुए कहा कि आगे भी बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है। आगे से अगर कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग व प्रशासन की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: