राजेन्द्र नामा

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी ने बारां शहर में बिजली की गंभीर समस्याओं को लेकर शहर अध्यक्ष महावीर नामा की अगुवाई में बिजली विभाग के मुख्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि कई दिनों से बारां शहर में बिजली की समस्या बनी हुई है घंटो तक बिजली गुल रहती है एक दिन में दर्जनों बार बिजली की ट्रिपिंग होती है रोजाना मेंटेनेंस के नाम पर घंटो तक शटडाउन लिया जाता है पूरे बारां शहर की स्थिति ग्रामीण क्षेत्र जैसी हो गई है आम जनता भारी गर्मी में बिजली नही मिलने की वजह से त्रस्त है और बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी व्यवस्था नही सुधरी भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिनों पहले भी बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर व्यवस्था नही सुधारी गई तो आगामी दिनों में तालाबंदी की जाएगी लेकिन फिर भी अधिकारियों के कानों पर जू तक नही रेंगी। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर तालाबंदी की। इस दौरान शहर अध्यक्ष नामा ने मुख्य अधीक्षण अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद एसई ने आगामी तीन दिवस में सभी समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया। शहर अध्यक्ष नामा ने कहा कि यदि तीन दिन में मांगे पूर्ण नही की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश सदस्य आंनद गर्ग, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित नागर, नेता प्रतिपक्ष दीलिप शाक्यवाल, युवा मोर्चा पुर्व जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, एस सी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम बैरवा, धनराज चौरसिया, शहर महामंत्री हेमंत शर्मा, हरीश वैष्णव, बद्रीप्रसाद मेघवाल, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भार्गव, सत्यनारायण गुर्जर, गिरीश मूंदड़ा, सुनील यादव, शहर कोषाध्यक्ष निकलेश शर्मा, जगदीश मेघवाल, मदनमोहन नागर, योगेश गौतम, हरिशंकर यादव, नीरज चौहान, विजय पिपलानी, धीरज नागर, सत्येंद्र गौतम, शिवराज महावर, रामराज सुमन, विद्यारतन जयंत, चेतन बैरवा, मनोज यादव, चंद्रमोहन मेहता, रामेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, प्रबल प्रताप, हरीश सोनी, बृजेश यदुवंशी, रविन्द्र गुनी, योगेश राजोरा, मनीष खींची, चौथमल नागर व गोविंद यदुवंशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: