उदयसिंह यादव

शाहाबाद (मातृभूमि न्यूज़)। बारां के दुग्ध उत्पादक किसानों कि संचालक समिति के संचालक प्रमोद चारण द्वारा सीतावाड़ी राधा कृष्ण मन्दिर में शुक्रवार दुग्ध उत्पादको कि एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें रणवसी सिरसोद सुंडा राधापुरा लक्ष्मीपुरा पीपलखेड़ी आदि समितिओ के अध्यक्ष सचिव उपस्तिथ रहे तथा समितिओ द्वारा निम्न मांग रखी गई।

दुग्ध उत्पादन कि क्रय दर बढ़ाने समितियों पर पशु आहार उपलब्ध करवाना, दुग्ध भुगतान समय पर करने आदि प्रबंधक संचालक दुग्ध कि क्रय दर मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना का 5 रुपये पर लीटर का भुगतान करवाने का आशवासन दिया गया। साथ ही नये दुग्ध संकलन केंद्र खोलने के लिए एमडी ने टीम का गठन किया जो गावों मे जाकर बंद समितिओ को सर्वे कर पुनः चालू कियां जावेगा। रणवसी बीएमसी अध्यक्ष सुरेश यादव, सिरसोद बीएमसी सचिव संजीव कुमार मेहता, सुंडा समिति अध्यक्ष परमिंदर कोर लक्ष्मीपुरा समिति, अध्यक्ष सुनील चौहान, पीपलखेड़ी समिति अध्यक्ष रामेश्वर मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: