राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़)। हरीश मीणा ने बताया कि दिनों दिन देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं एक और मोदी सरकार द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओ पर भी अब तो टैक्स वसूला जा रहा हैं जो कमजोर वर्ग के लोगो के लिए कमर तोड़ने का काम साबित होगा, युवा कांग्रेस द्वारा इसका विरोध पूरे देश में प्रबल रूप से किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के आव्हान पर राजस्थान के सभी जिलों से युवा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा ओछी राजनीति के तहत गांधी परिवार को लगातार प्रताडिट किया जा  रहा हैं, जो युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन पूरे प्रदेश में करते रहेंगे इसका ऐलान अंतर मंतर दिल्ली पर प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा द्वारा किया गया। देश के हर वर्ग के विकास  में मोदी सरकार का कोई ध्यान नहीं है बल्कि अग्निवीर जैसी पॉलिसी ला कर युवा वर्ग को गुमराह किया जा रहा है, देश की जनता पर जीएसटी का बोझ लाद कर कमर तोड़ने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।केंद्र सरकार ने सत्ता में किए झूठे वादो का विरोध अब पूरे देश में हे चल रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बूंदी विधानसभा अध्यक्ष शोएब मद्रासी, युवा नेता जाकिर जेड, बिलाल खान, भागीरथ मीणा, सद्दाम जेड, मुकेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, अकबर खान, सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: