कांग्रेसजनों ने दी गिरफ्तारियां

अग्निपथ योजना बेरोजगारों पर कुठाराघात-मीणा

फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। देश में बढ रही बेतहाषा महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ बारां जिले में उपखण्ड मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर सैकडों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च करते हुए पहुंचकर प्रदर्षन करते हुए विरोध प्रकट किया गया तथा गिरफ्तारियां दी गई। पार्षद ललित गुर्जर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 5 अगस्त को आसमान छूती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ अपने विरोध को आगे बढाते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्षन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज बारां जिले के सभी ब्लॉकों एवं जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, महगांई एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्षन करते हुए गिरफ्तारियां दी गई। जिला मुख्यालय पर सैकडों की संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा होटल राज पैलेस से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्षन किया गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भली-भांति जानते है कि आज देष में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर से लेकर दालें, खाने में काम आने वाला तेल जैसी जरूरी चीजों की बढी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्री पैकेट अनाज, आटा, दही जैसी आवशयक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई में और बढोतरी हुई है।कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने प्रदर्षन को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनोपचारिक क्षेत्रों में बडे पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण भी देख रहा है। इसके अलावा विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम है, ने न केवल सषस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है, बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। उन्होनें कहा कि जब से मानसून सत्र प्रारंभ हुआ है, कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड बेरोजगार, महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर रही है। प्रदर्षन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष बारां बनवारी मीणा ने कहा कि देश केे 75 साल के इतिहास में पहली बार केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अनाज तथा चावल जैसी आमजन से जुडी मूलभूत वस्तुओं को भी जीएसटी के दायरे में शामिल किया है। देष बेरोजगारी में विष्व गुरू बन चुका है। अन्य देषों की तुलना में हमारें देष में बेरोजगारी दर 28.3 प्रतिषत तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस शासन के दौरान वर्ष 2014 में 410 रूपए में मिलने वाला गैस सिलेण्डर 1053 रूपए में आमजन को मिल रहा है। डालर की अपेक्षा रूपया कमजोर होकर 80 रूपए प्रति डालर तक पहुंच गया है। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्षन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष बारां बनवारी मीणा माथना, हंसराज मीणा, कैलाष पारस, सतीष शर्मा, योगेष मीणा, लियाकत अली मेव,  प्रवीण शर्मा, सत्येन्द्र मीणा, महावीर मीणा, महेन्द्र नागर, गजेन्द्र नागर, सिद्वार्थ नागर, प्रमोद सुमन, रामेष्वर मेघवाल, हरिओम मेघवाल, भवानीषंकर मीणा, अषोक मीणा, अषरफ देषवाली, गौरव शर्मा, प्रशान्त भारद्वाज, षिवषंकर यादव, मयंक माथोडिया, ओमप्रकाष राठी, नवीन सोन, प्रेमसिंह हाडा, लोकेष मीणा, दिलीप नागर, शाहिद कुण्डी, अखलाक अंसारी, पीयूष गर्ग, ओमइ वैष्णव, अरविन्द मालव, राजेन्द्र मीणा, लाला बराना, बबलू मीणा, सुनील नागर, जुगल मीणा, कृष्णमुरारी मीणा, सीताराम नागर, बंटी मेघवाल, रामसिंह मीणा, बंटी गोस्वामी, हेमराज सुमन, बनवारी, प्रदीप नागर, मोनू, रामावतार, रोहित नागर, विनोद हरिपुरा, राजेन्द्र बामली, दीपक यदुवंषी, योगेष यादव, सूरज मेघवाल, कषिष नागर, सुरेष, विनोद, सोनू खडीला, राजेन्द्र मीणा मूण्डला, महावीर सोलंकी सहित सैकडों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: